अपराधआतंकवाद

फ्रांस की आम माफी योजना में अनेक हथियार जमा

पेरिसः फ्रांस की सरकार ने नागरिकों को अपने अवैध हथियार जमा करने के लिए एक योजना चालू की है। इसके तहत अवैध हथियार रखने वालों को आम माफी दी जाएगी और उनसे उनके हथियारों के बारे में कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। देश में अवैध हथियारों का प्रचलन बढ़ने की शिकायतों के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। इस एलान के बाद अनेक लोगों ने नजदीकी पुलिस थानों में जाकर अपने अपने अवैध हथियार जमा कराये हैं।

सरकार ने पूरे देश में ऐसे हथियारों को जमा लेने के लिए अलग अलग केंद्र भी खोल रखे हैं। इन केंद्रो में जाकर भी लोग इस किस्म के हथियार जमा कर रहे हैं। वैसे अब तक की जानकारी के मुताबिक अवैध हथियार जमा करने वालों से मिले हथियारों से यह संकेत मिलता है कि देश में छोटे हथियार मसलन रिवाल्वर या पिस्तौल ही अधिक संख्या में थे। दूसरी तरफ सरकारी एजेंसियों का मानना है कि देश में बड़े आकार के अवैध हथियार भी हैं, जिनका यदा कदा प्रयोग भी हुआ है।

हो सकता है कि यह सारे हथियार संगठित अपराधी गिरोहों के पास हों, जिनके बारे में जांच एजेंसियों को पहले से ही जानकारी है। फ्रांस में भी हथियारों को रखने का नियम अमेरिका के जैसा ही काफी उदार है। वैसे इस देश में ऐसे हथियारों के अपराध बहुत कम होते हैं।

फिर भी खास सूचनाओँ के आधार पर अब सरकार देश में अवैध हथियारों को कम करने की इस योजना पर काम कर रही है। अनुमान के मुताबिक देश में अभी करीब साठ लाख ऐसे अवैध हथियार मौजूद हैं। कई लोगों ने अपने घरों से लाये हथियारों को जमा करने के क्रम में कहा कि यह हथियार उनके घर में थे लेकिन इस हथियार का मालिक कौन है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कुछ लोगों ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता के हथियार उनकी मौत के बाद घर में ऐसे ही पड़े हुए थे। इसलिए उन्हें जमा कराया जा रहा है। देश के तीन सौ ऐसे केंद्रों पर हथियार जमा लिये जा रहे हैं। अब तक इसमें छोटे हथियारों के अलावा राइफल, गोलियां, हथगोले और चाकू भी जमा किये गये हैं। यह अभियान इसलिए सफल साबित हो रहा है क्योंकि इन्हें जमा करने वालों पर कोई दंड नहीं लगाया जा रहा है।

बुधवार की रात तक देश भर में करीब 65 हजार ऐसे हथियार जमा कराये गये थे जबकि लोगों ने करीब 16 लाख गोलियों को भी इन केंद्रों में जमा कराया है। ऐसे हथियारों में से कुछ को म्युजिमयों में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा और शेष को नष्ट कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button