झारखंडराजनीति

आलमगीर आलम के नेतृत्व में झारखंड कांग्रेस के नेता वेणुगोपाल से मिले

रांची: झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर नेता विधायक दल आलमगीर आलम झारखण्ड सरकार में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख विधायक प्रदीप यादव ने इंदौर में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के पश्चात झारखण्ड वापसी के क्रम में आज दिल्ली पहुंच कर अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात कर झारखण्ड के राजनीतिक घटनाक्रम एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी।

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संगठन महासचिव को प्रदेश में बारह जिलों में अब तक आयोजित हुए भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रदेश में प्रखंडवार प्रदेश प्रतिनिधियों के उपस्थिति में प्रखंड एवं मंडल समितियों के सशक्तिकरण के साथ साथ डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से वार्ड पंचायत एवं बूथ स्तर पर लोगों को कॉंग्रेस की विचारधारा से जोड़ते हुए मार्ग निर्धारण कर सिलसिलेवार तरीके से भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

उन्होंने बताया कि विगत दिनों झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जी के मौजूदगी में सभी नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधियों का सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया। साथ ही साथ उन्हें अपने दायित्व एवं कर्तव्यों के पालन का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संगठनात्मक कार्यक्रम के साथ साथ पार्टी की ओर से प्रदेश एवं जिलास्तर पर केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय एजेंसियों व संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरोध में आंदोलनों की भी जानकारी दी।

अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रदेश के नेताओं की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा को आम लोगों का अपार समर्थन मिला है। इसलिए राहुल गांधी जी ने जिन सवालों महंगाई बेरोजगारी किसानों मजदूरों एवं राजनैतिक स्वार्थपूर्ति के लिए विभाजनकारी नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। उन मुद्दों को लेकर हमें बूथ स्तर पर एक एक व्यक्ति तक पहुंचना है इसी बात को लेकर आगे के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ’ प्रदेश नेतृत्व ने इस बात को लेकर सहमति जतायी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button