अदालतआतंकवादबांग्लादेश

अदालत परिसर से भागने वाले आतंकियों के मददगारों की पहचान का दावा

इस कांड की साजिश रचने वाले पर भी नजर

राष्ट्रीय खबर

ढाकाः अदालत परिसर में पुलिस वालों पर हमला कर दो आतंकवादियो को छुड़ा लेने वालों की पहचान हो गयी है। यह दावा पुलिस के आतंकवाद विरोधी इकाई ने किया है। यहां के पुलिस प्रमुख हारून अल रशीद ने कहा कि भागने वाले सारे लोगों के बारे में देश की पुलिस को सतर्क किया गया है।

जिन दो आतंकवादियों को उनके सहयोगी छुड़ा ले गये हैं, उनके नाम है मैनूल हसम शमीम उर्फ समीर उर्फ इमरान और अबू सिद्दकी सोहेल उर्फ साकिब उर्फ साजिद उर्फ साहब। पुलिस वालों की आंखों में  मिर्च जैसा कोई रसायन डालकर दो मोटरसाइकिलों पर आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।मिर्ची पाउडर डालकर भाग निकले दो आतंकवादी

अब पुलिस का दावा है कि इन सभी की पहचान हो चुकी है। दूसरी तरफ सीमा पर भी सुरक्षा बलों को सतर्क किया गया है ताकि वे देश छोड़कर नहीं भाग सकें। पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों की गतिविधियों पऱ उनकी नजर है। सीसीटीवी फुटेज से इस घटना में शामिल लोगों की पहचान का काम भी पूरा कर लिया गया है।

गृहमंत्री ने पहले ही मीडिया को यह जानकारी दी थी कि इस घटना के बारे मे बहुत कुछ जानकारी मिल चुकी है। वैसे घटनास्थल पर मौजूद पांच पुलिस वालों को निलंबित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना के बारे में काफी कुछ पता चल गया है।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस घटना का नेतृत्व कौन कर रहा था, यह भी पता चल गया है। अभी जांच जारी है इसलिए उस बारें में अधिक जानकारी नहीं दी जाएगी। उनके मुताबिक इस पूरी साजिश को अंसार अल इस्लाम के नेता सैयज जियाउल हक जिया ने बनाया था। लेकिन वह इस हमले के वक्त खुद घटनास्थल पर मौजूद नहीं था।

जो लोग अदालत परिसर में पुलिस पर हमला करने में शामिल थे, उनमें सबिरूल हक चौधरी उर्फ आकाश उर्फ कनिक, तनवीर उर्फ शमशेद मियां उर्फ सैफूल उर्फ तुषार विश्वास, रियाजुल इस्लाम उर्फ रियाज उर्फ सुमन, उमर फारूख उर्फ नोमान उर्फ अली उर्फ साद शामिल थे। पुलिस प्रमुख का दावा है कि इस पूरे आतंकवादी गिरोह की गतिविधियों की जानकारी मिल रही है। इसलिए उम्मीद है कि शीघ्र ही भागने वालों के अलावा उनकी मदद करने वाले सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button