Breaking News in Hindi

हेमंत सोरेन से पूछताछ रात नौ बजे तक जारी रही

  • सीएम आवास के बाहर समर्थकों को संबोधन

  • जवावी रणनीति कल रात ही तैयार कर ली गयी

  • तीन विधायकों ने भी अपने समर्थन का एलान किया

राष्ट्रीय खबर

रांचीः खनन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने रात करीब नौ बजे तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की है। इस कार्यालय के बाहर हेमंत समर्थकों का जमावड़ा लगा था जबकि एहतियात के तौर पर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गये थे। ईडी ने हेमंत सोरेन को इसके लिए पहले ही समन जारी किया था। उस वक्त दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त होने की वजह से हेमंत सोरेन उपस्थित नहीं हुए थे।

कल शाम महागठबंधन के सहयोगी दलों से पूरी रणनीति पर चर्चा कर लेने के बाद आज हेमंत ने वहां रवाना होने के पहले समर्थकों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री आवास के बाहर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित कई नेताओँ ने इस किस्म की कार्रवाई का जोरदार तरीके से विरोध किया।

नेताओं ने चेतावनी दी है कि भाजपा जिस तरीके से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, उससे जनता नाराज है और आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को इसका दंड भी देगी। सूत्रों की मानें तो यूपीए ने भी भाजपा को इसी तरीके से उत्तर देने की पूर्व तैयारी कर रखी है।

वैसे इस बीच कोलकाता में हिरासत में लिये गये तीन विधायकों ने भी हेमंत सोरेन से मिलकर अपना समर्थन देने का सार्वजनिक एलान किया है। जिससे प्रदेश की राजनीति फिर से हेमंत सोरेन के पक्ष में आती हुई नजर आ रही है। राजनीति के जानकार मानते हैं कि ईडी को आगे कर भी अगर हेमंत के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो उसका प्रत्युत्तर तुरंत देने की तैयारी यूपीए खेमा की है। इसके पहले ही रघुवर दास सरकार में मंत्री रहे कई लोगों के खिलाफ भी निगरानी जांच का आदेश भी इस तैयारी का एक हिस्सा भर है।

आज हेमंत सोरेन के वहां जाने के काफी पहले से ही ईडी कार्यालय के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। रांची के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी वहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधीनस्थ अफसरों को आवश्यक निर्देश भी दिये। वैसे हेमंत के आने की सूचना पाकर रास्ते में पहले से ही काफी भीड़ एकत्रित हो गयी थी। ईडी कार्यालय के बाहर भी ऐसी तैयारी देखकर वहां से गुजरने वाले भी ठहर गये। अपने काफिले के साथ वहां पहुंचे हेमंत सोरेन सीधे अंदर चले गये। उसके बाद से अंदर क्या कुछ हो रहा है, उस बारे में सिर्फ अटकलबाजी का दौर चल रहा है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।