Breaking News in Hindi

नौ राष्ट्राध्यक्षों से अलग अलग मिले प्रधानमंत्री मोदी

  • व्यापार बढ़ाने के विषयों पर की बात चीत

  • सूनक के बाद मेलोनी से पहली मुलाकात

  • आतंकवाद का मुकाबला करने पर जोर दिया

बाली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 के शिखर सम्मेलन के इतर सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, आॅस्ट्रेलिया एवं ब्रिटेन के नेताओं के साथ अलग अलग द्विपक्षीय बैठक कीं और विभिन्न वैश्विक, क्षेत्रीय एवं परस्पर हितों से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया। श्री मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ बैठक में भारत एवं सिंगापुर के बीच व्यापार एवं निवेश के संबंधों को बढ़ाने के बारे में चर्चा की। दोनों के बीच फिनटेक (वित्तीय तकनीक), नवीकरणीय ऊर्जा, कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं फार्मास्युटिकल्स क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर बात हुई।
श्री मोदी ने सिंगापुर को हरित अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे एवं डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में निवेश करने तथा भारत के राष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन, एसेट मॉनिटाइजेशन प्लान और गतिशक्ति योजना का लाभ उठाने का प्रस्ताव दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के साथ मुलाकात में दोनों नेताओं ने रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा, व्यापार एवं निवेश के क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग की समीक्षा की और नये क्षेत्रों में आर्थिक साझीदारी बढ़ाने के प्रस्ताव का स्वागत किया।
इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री जिओर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात में दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, आतंकवाद से मुकाबले तथा जनता के बीच संपर्क बढ़ाने के बारे में चर्चा की। आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानेस के साथ मुलाकात में दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और जनता के बीच संपर्क को लेकर सहयोग की समीक्षा की। शिक्षा खासकर उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सांस्थानिक साझीदारी के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ श्री मोदी की पहली मुलाकात बहुत ही गर्मजोशी भरी रही। दोनों नेताओं ने भारत ब्रिटेन समग्र रणनीतिक साझीदारी की स्थिति एवं प्रगति तथा भावी द्विपक्षीय संबंधों के रोडमैप 2030 को लेकर प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। दोनों नेताओं जी-20 एवं राष्ट्रमंडल जैसे बहुपक्षीय मंचों पर तथा द्विपक्षीय रूप से मिल कर काम करने की महत्ता की भी सराहना की। दोनों ने व्यापार, परिवहन, रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर भी चर्चा की। सूत्रों के अनुसार श्री मोदी ने इन सभी नेताओं के साथ वैश्विक एवं प्रासंगिक क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। श्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति श्री विडोडो से पहले ही मुलाकात कर चुके थे।
मोदी ने की जर्मन चांसलर से मुलाकात
बाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर व्यापार और निवेश संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति जताई। दोनों देश के नेताओं के बीच वार्ता सफल रही। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, दोनों नेताओं के बीच व्यापक द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की और आर्थिक तथा रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर भी चर्चा की। पीएमओ ने ट्वीट किया है, बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री श्री मोदी और चांसलर शोल्ज के बीच चर्चा सफल रही। इस दौरान भारत-जर्मनी की मित्रता को और आगे बढ़ाने के लक्ष्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, खास तौर से व्यापार, वित्त और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत हुई। इस साल दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी मुलाकात थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.