Breaking News in Hindi

चीन के एक करोड़ से अधिक की आबादी वाले इलाके में लॉकडाउन

  • सार्वजनिक परिवहन सेवा रोकी गयी

  • बाहर की सारी उड़ानों को बंद किया गया

  • घर घर जाकर कोरोना जांच का क्रम तेज हुआ

बीजिंगः कोरोना महामारी का प्रकोप चीन से कम होता हुआ नजर नहीं आता है। इस बार इस वायरस का प्रभाव चीन के गुआंगझौ प्रांत में पड़ा है। करीब एक करोड़ तीस लाख की आबादी वाले इस इलाके में पिछले चौबीस घंटे में ढाई हजार से अधिक कोरोना के मरीज पाये गये हैं। इस सूचना के बाद चीन की सरकार ने फिर से लॉकडाउन लगा दिया है।

इस महामारी का प्रकोप कम होने की वजह से दुनिया के अन्य देशों की तरह चीन में भी लॉकडाउन में ढील दी गयी थी। इसके बाद भी बार बार किसी न किसी इलाके में अचानक से कोरोना के रोगी बढ़ जा रहे हैं। इस वजह से चीन में किसी न किसी प्रांत में अक्सर ही यह लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है।

इस बार यहां वही नियम लागू किये जाने से देश की अर्थव्यवस्था पर फिर से चोट होने की भी आशंका व्यक्त की गयी है। इससे पहले शंघाई जैसे शहर में काफी लंबे समय लॉकडाउन की वजह से चीनी अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी से लगभग उतर गयी थी। दक्षिणी चीन के गुआंगझो प्रांत में शी जिनपिंग की सरकार के तरफ से लॉकडाउन लगाने का औपचारिक एलान कर दिया गया है। वहां अचानक से इतने सारे कोरोना के मरीज कैसे आ गये, इसका पता अभी नहीं चल पा रहा है।

दूसरी तरफ यहां से जाने वाले अपने साथ फिर से संक्रमण ले गये हैं अथवा नहीं, उसकी भी खोज खबर ली जा रही है। जिस इलाके में सबसे अधिक कोरोना के मरीज पाये गये हैं, वह करीब पांच लाख की आबादी का इलाका है। वहां के लोगों को अपने अपने घरों से बाहर निकलने की मनाही की गयी है। वहां के सार्वजनिक परिवहन को भी रोक दिया गया है। इलाके के सारे स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिये गये हैं। यहां से देश के अन्य हिस्सों की उड़ान सेवा भी रद्द कर दी गयी है। अधिक प्रभावित इलाकों में फिर से घर घर जाकर कोरोना परीक्षण के अभियान को तेज कर दिया गया है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।