Breaking News in Hindi

साजिश या कुछ ओर, अंबाला बलदेव नगर थाने में किसने गाड़ी खड़ी कर लगाई आग, Cylinder blast का क्या था मकसद?

अंबाला : अंबाला के बलदेवनगर थाने में ब्लास्ट के नजरिए से गाड़ी खड़ी कर उसमें आग लगाने का मामला सामने आया है, जिसने अंबाला प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है।

दरअसल अंबाला के बलदेवनगर थाने में एक व्यक्ति गाड़ी लेकर आता है जिसमें सिलेंडर रखे हुए थे। थाने और गाड़ी की वीडियो बनाने के बाद उसमें आग लगा देता है। जैसे ही गाड़ी से धुआं निकलना शुरू हुआ तो पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया जिससे कोई बड़ा ब्लास्ट नहीं हुआ। फिलहाल इस मामले में जांच एजेंसियां पूरी तरह जांच कर रही है।

एएसपी उत्तम ने बताया कि बलदेवनगर थाने में कार में आग लगने के बाद जब बॉम्ब स्क्वायड टीम पहुंची तो जांच शुरू की जिसमें गाड़ी में सिलेंडर पाए गए। इस मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है। ASP ने बताया कि गाड़ी का नंबर दिल्ली का है और कई बार ये गाड़ी सेल हो चुकी है। इसलिए अभी किसके पास ये गाड़ी थी, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले लिए है और उसकी जांच की जा रही है। हालांकि सुरक्षा और जांच के नजरिए से सीसीटीवी मीडिया से दूर रखी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने वीडियो बनाया कि गाड़ी थाने में खड़ी है। हालांकि ये वीडियो ये सवाल खड़े करती है कि क्या अंबाला के बलदेवनगर थाने को उड़ाने की साजिश थी या कुछ और?