Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
देश में चमकेगा जबलपुर का हरा सोना, मटर महोत्सव में जबलपुरी मटर को मिली नई उपाधि मरने से पहले भोपाल के कमलापति आर्च ब्रिज पर बनाई रील, सोशल मडिया पर पोस्ट शहडोल के ब्यौहारी इलाके में आतंक का पर्याय 007 गैंग, 5 बदमाश गिरफ्त में रेत माफिया ने किया वन अमले पर पथराव, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, डंपर छुड़ा ले गए घर से निकलने से पढ़ लें खबर, बदल गया इंदौर मेट्रो का टाइम, जानें नया शेड्यूल योग शिक्षक ने बदला युवाओं के जीनव का नजरिया, 20 साल से सिखा रहे हैं योग इंदौर में 'AI वॉयस क्लोनिंग' का शिकार हुई टीचर: फोन पर सुनाई दी भाई की आवाज, एक क्लिक और पूरा बैंक ख... जम गया उत्तर भारत! गुरुग्राम में 0.6 तो माउंट आबू में -3 डिग्री पहुंचा पारा, बर्फीली हवाओं ने थामी ज... आमिर खान पर भारी पड़े 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी'! सुनील ग्रोवर की मिमिक्री ने गार्ड्स को ऐसा उलझाया कि अस... मिडिल ईस्ट पर मंडराया महायुद्ध का खतरा: अमेरिका की 'जंग' में पिसेंगे ये 8 मुस्लिम देश, ईरान तनाव से ...

गोद में मासूम और नीयत में खोट! बिजनौर में ‘बुर्का गैंग’ का आतंक, खरीदारी के बहाने दुकान साफ़

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुर्का गैंग एक्टिव है. इसमें तीन बुर्कानशीं औरतें एक बच्चे को साथ लेकर बाजार में दुकानों पर चोरी करती हैं, जो सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो गई हैं. नजीबाबाद के मेन बाजार में दुकानों से सामान चोरी होने की बढ़ती घटनाओं से कई दुकानदार हैरान परेशान थे, लेकिन कुछ ही दिनों में चोरो के असली चेहरे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गए. किसी दुकान से ये बुर्कानशीं तीन औरतें बैग चुराते नजर आईं तो किसी दुकान से बर्तन और सामान चुराती कैमरे में कैद हो गईं.

पहले एक या दो औरतें दुकान पर सामान खरीदने के बहाने दुकान पर जाती हैं और सामान देखने के बहाने साथ आईं औरते और बच्चे सामान चोरी कर निकल जाते हैं. कुछ ही समय बाद सामान खरीदने के बहाने दुकानदार को बातों में लगाने वाली औरत भी बिना कुछ खरीदे दुकान से चली जाती हैं. दुकानदार को काफी समय बाद दुकान से चोरी हुए सामान का पता चलता, तब तक चोर गैंग रफुचक्कर हो जाता.

बुर्का पहनकर चोरी करती हैं महिलाएं

नजीबाबाद के व्यस्ततम इलाके सुराही बाजार में पुष्पांजलि इंटरप्राइजेज में चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बुर्का पहनी महिलाएं एक दुकान में घुसती हैं और दुकानदार से सामान दिखाने को कहती हैं. इसी बीच, उनके साथ आया एक बच्चा चुपके से दुकान के पीछे जाता है और मौका देखते ही एक बैग लेकर फरार हो जाता है. दुकानदार को जब तक इस चोरी का एहसास होता है, तब तक महिलाएं और बच्चा दोनों वहां से निकल चुके होते हैं.

सेकेंडों में हाथ साफ कर निकल जाती

इस तरह की चोरी ने स्थानीय दुकानदारों को हैरान कर दिया है और बाजार में सुरक्षा को लेकर नई चिंताए खड़ी हो गई हैं. आखों से सुरमा चुरा ले जाने में माहिर यह चोर गैंग बिजली की तरह तेज रफ्तार से दुकान में घुसती हैं और सेकेंडों में हाथ साफ कर निकल जाती हैं. इस बुर्कानशीं गैंग के शिकार दुकानदारों ने पुलिस से इन्हें पकड़ने की मांग की है.

बिजनौर के एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया ये महिलाऐं इतनी शातिर हैं कि बाजार में दो ग्रुप में घूमती हैं. एक ग्रुप में दो महिलाएं और दूसरे में एक महिला और बच्ची, लेकिन चोरी करते समय एक साथ हो जाती हैं और चोरी करके फिर अलग अलग हो जाती है. इसके अलावा जो सामान ये चोरी करती हैं. उसे गैंग के किसी दूसरे सदस्य को दे कर भेज देती हैं.