दुबई से ऑपरेट हो रहा था कफ सिरप सिंडिकेट! सरगना शुभम की तलाश, गिरफ्तार अमित टाटा ने पूछताछ में खोला सिंडिकेट का राज
उत्तर प्रदेश के कफ सिरप सिंडिकेट की अहम कड़ी अमित टाटा ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं. गैंग लीडर और नशे के कारोबार का सरगना शुभम जायसवाल दुबई में है. फेसटाइम के जरिए अपने गैंग के बाकी मेंबर्स के संपर्क में है. शुभम के साथ उसका परिवार और दोनों पार्टनर गौरव जायसवाल और वरुण सिंह भी दुबई में छिपे हैं. अमित टाटा ने कबूला है कि फर्जी फर्मों के सहारे करोड़ों रुपए कीमत के कफ सिरप मंगवाए गए और उसे तस्करी करके बांग्लादेश भेजा गया है.
इस मामले में बड़े पैमाने पर GST चोरी भी की गई. करीब 100 फर्मों के जरिए पूरा सिंडिकेट चल रहा था. शुभम जायसवाल का CA तुषार सभी फाइनेंशियल डील खुद हैंडल करता था. उसके साथ आजमगढ़ के विकास सिंह भी शामिल है. अमित टाटा ने कबूला कि गाजियाबाद में गैंग मेंबर विभोर राणा की गिरफ्तारी के बाद ही शुभम यहां से फरार हो गया लेकिन, सबके सम्पर्क में है.