मथुरा से नोएडा तक हथियारों की सप्लाई! पुलिस ने बिछाया जाल, गिरोह का सरगना गिरफ्तार, जानें कैसे पकड़ा गया ये ‘काला धंधा’
ग्रेटर नोएडा की दनकौर थाना पुलिस ने बीती रात अवैध हथियारों के जखीरे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध कारतूस, 3 पिस्टल, 3 देसी कट्टे, आईफोन मोबाइल, दो गाड़ियां और एक बिना नंबर की स्कूटी बरामद की गई है. ये सभी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए अवैध हथियारों का धंधा चला रहे थे.
पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान हो गई है. इनमें गजेन्द्र (निवासी ग्राम भैरमाला, दादरी), सुमित कुमार उर्फ़ गुंडा (निवासी सत्यानपुर, कासना), निखिल भाटी (निवासी श्याम नगर), हर्ष सिंघल और सूरज सिंघल (दोनों निवासी लोनी, गाजियाबाद) शामिल हैं. हर्ष सिंघल और सूरज दोस्त हैं. इन आरोपियों में से तीन आरोपी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भी हैं.