रांची में हर रोज बढ़ रहे हैं सैकड़ों ग्राहक
-
शहीद चौक के ग्राहक केंद्र में भीड़
-
अब तक साढ़े तीन लाख नये सिम बिके
-
हजारों लोग हर रोज पोर्ट भी करा रहे हैं
राष्ट्रीय खबर
रांचीः कुछ समंय पहले अचानक से एक प्रचार सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। यह प्रचार किसने किया, इसका पता तो नहीं चला पर सोशल मीडिया में अनेक लोगों ने इस सूचना को शेयर कर इसे और अधिक लोकप्रिय बना दिया। अब इस प्रचार का प्रभाव रांची में भी साफ तौर पर दिखने लगा है।
दरअसल एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया (वी) के रीचार्ज प्लान महंगे होने का सीधा फायदा भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को मिल रहा है। अनुमान है कि रांची में जून और जुलाई में लाखों नए ग्राहक जुड़े हैं।
शहीद चौक के पास स्थित बीएसएनएल कार्यालय के बाहर सिम बेचने वाले आम दिनों में अधिकांश समय आराम फरमाते रहते थे। अब सुबह से शाम तक उनके पास ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।
इस कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति से थोड़ी देर आराम फरमाने के लिए पास के कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम के सामने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से ग्राहकों की इतनी भीड़ है कि सांस लेने तक की फुर्सत नहीं है।
बीएसएनएल के सूत्रों के मुताबिक इस अवधि में झारखंड में साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने बीएसएनएल का सिम खरीदा है। उनके मुताबिक हजारों लोगों ने अन्य टेलीकॉम सेवाओं से बीएसएनएल में अपना पहला सिम पोर्ट भी कराया है।इससे साफ संकेत मिलते हैं कि बीएसएनएल की ओर ग्राहकों का रुझान गत जून से बढ़ा है।
कारण बीएसएनएल ने जून से 4जी बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) लगाने की गति बढ़ाई है।
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश पूर्व परिमंडल के 48 जिलों में अब तक 15 सौ से अधिक बीटीएस लगाए जा चुके हैं। इनमें लखनऊ में 100 बीटीएस लगाए गए हैं। ईस्ट यूपी में 55 सौ बीटीएस और लगाए जा रहे हैं।
बीएसएनएल 4जी सेवा की उम्मीद बढ़ने से ग्राहकों की धारणा बदली और जून में यह माहौल बदला है। गत 28 जून को निजी क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियों एयरटेल और जियो ने अपने प्लान 27 प्रतिशत तक महंगे कर दिए थे। इसके बाद वोडाफोन ने भी रीचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दीं।
तीनों कंपनियों के प्लान महंगे होने से ग्राहक बीएसएनएल की ओर लौटने लगे। इसी बीच एक बड़ी खबर और बीएसएनएल के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बीएसएनल में टाटा का साथ मिलने वाला है। जिससे इंटरनेट सर्विस फास्ट मिलेगी।
शायद इस सूचना के सार्वजनिक होने की वजह से भी बीएसएनएल के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर बहुत ही खूब ट्रेंड्स चलाई जा रहे हैं। एक खबर यह भी है की टाटा कंसलटेंसी सर्विस और बीएसएनएल के बीच 15000 करोड रुपए की डील हुई है। टीसीएस और बीएसएनएल मिलकर भारत के 1000 गांव तक 4जी इंटरनेट सर्विस को पहुंचाएंगे। जिससे आने वाले दिनों में लोग सुपरफास्ट इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। मौजूदा समय में अभी बात करें तो 4जी इंटरनेट सर्विस में जियो और एयरटेल का दबदबा बना हुआ है लेकिन अगर बीएसएनल मजबूत हो जाता है तो जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ जाएगी।