ईडी की कार्रवाई से बिहार में एनडीए के भविष्य पर सवाल
-
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं आईएएस
-
सुशासन सरकार पर पहली बार कार्रवाई
-
भाजपा और जदयू के बीच रिश्ता ठीक नहीं
दीपक नौरंगी
भागलपुरः बिहार में नीतीश कुमार का सुशासन है तब से बिहार में आईएएस रैंक के पदाधिकारी का ही बोलबाला शुरू से ही रहा है। भले ही सरकार में बैठे जिम्मेदार पदाधिकारी इस बात को पूरी तरह जानते हैं कि आईएएस रैंक के पदाधिकारी ने जिस तरह से भ्रष्टाचार खुलेआम किया है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि कई पुल बिहार में गिर चुके हैं अभी तक दोषी आईएएस रैंक के पदाधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नीतीश कुमार के काफी करीबी के चहेते आईएएस पदाधिकारी में इनके नाम सबसे आगे रहते हैं जैसे कि मुख्यमंत्री के निजी प्रधान सचिव दीपक कुमार के बारे में
पर्दे के पीछे कई तरह की चर्चा होती है लेकिन फिर भी नीतीश कुमार किसी चर्चा पर भरोसा नहीं करते हैं।
आईएएस रैंक और आईपीएस पदाधिकारी में यह खूब चर्चा होती है कि वह आईपीएस अपने पद पर बने रहने के लिए दीपक कुमार के पुत्र को कई तरह के ठेके देते रहता है।
दूसरी ओर आईएएस रैंक में प्रत्यय अमृत सरकार के विश्वासी आईएएस रैंक पदाधिकारी माने जाते हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात चंचल कुमार शुरू से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बहुत ही नजदीक रहने वाले आईएएस रैंक के पदाधिकारी हैं।
आनंद किशोर भी सरकार के चहेते और विश्वासी आईएएस रैंक पदाधिकारी में गिने जाते हैं।
भागलपुर के सृजन घोटाले में कई आईएएस रैंक के पदाधिकारी का नाम आया लेकिन कहां कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी खूब चर्चा होती है कि सरकार ही आईएएस रैंक के पदाधिकारी चलाते हैं। इसलिए सवाल उठ रहा है कि यह छापामारी क्या इस वजह से हैं कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय जिसे (ईडी) विभाग भी कहते हैं केंद्रीय एजेंसी के द्वारा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी आईएएस रैंक पदाधिकारी कि यहां छापामारी हुई है। हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव कई जमीन के कागज जप्त किए गए हैं। बिहार के बाहर कई अन्य राज्यों में भी यह छापामारी चल रही है।
मंगलवार के दिन में आईएएस रैंक पदाधिकारी में बिहार में खलबली मची है राजधानी पटना में ईडी ने छापा मारा है। ईडी ने बिहार के वरिष्ठ आईएएस रैंक अधिकारी संजीव हंस के कई ठिकानों पर एक साथ छापामारी हो रही है। ईडी ने उनके कार्यालय में भी छापा मारा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आरजेडी के झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के भी कई ठिकानों पर ईडी की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि मधुबनी में भी ईडी ने रेड मारी है।
आपको बता दें कि संजीव हंस के साथ-साथ आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव के ऊपर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था सवाल जब उठने लगा कि महिला ने इतने गंभीर आरोप आईएएस रैंक के पदाधिकारी पर लगाया है फिर भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईएएस रैंक के पदाधिकारी संजीव हंस को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी क्यों दी इस पर भी सवाल उठने लगे थे।