Breaking News in Hindi

स्वास्थ्य मंत्री का आवास घेरेंगे 19 जुलाई को

रांचीः झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ  अपने एकमात्र लंबित एवं जायज मांग झारखंड के स्वास्थ्य विभाग  में कार्यरत एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मियों का स्थाई समायोजन का है। विदित हो की झारखंड में ये संवर्ग वर्ष 2008 से संविदा पर  15 वर्षो से अपने स्थाई सृजित 2150 पद के विरोध अभी 1573 कर्मी संविदा पर कार्यरत है , स्थाई समायोजन के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय  के  निर्देशानुसार तत्कालीन प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, आईएएस, झारखंड सरकार, द्वारा स्वास्थ्य विभाग को स्थाई समायोजन के लिए पीत पत्र भेजी गई परंतु आजतक उस पर  कोई  करवाई की सूचना संघ को नही दी गई। माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता , स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा भी स्थाई समायोजन हेतु पीत पत्र विभाग को भेजी गई,कोई करवाई की सूचना नही। संघ  के अध्यक्ष पवन कुमार,महासचिव मंगल हेंब्रम और झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में अनेकों बार इस मुद्दे को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मंत्री महोदय, राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों से मिलकर स्थाई समायोजन करने के लिए अनुरोध की गई,परंतु आजतक कोरा आश्वाशन ही मिला।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि मेरी सरकार बनी तो राज्य में कार्यरत सभी राज्य संविदा कर्मी को नियमित करेंगे परंतु अब चुनाव आने वाला है,कोई वादा पूरा नहीं हुआ। संघ मजूबरी में 19 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को माननीय विभागीय मंत्री महोदय का आवास का घेराव अपने स्थाई समायोजन के लिए करेगा,उसी स्थान पर भूख हड़ताल,सावन माह में देवघर में किए जाने वाले एमपीडब्ल्यू के प्रतिनियुक्ति का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही साथ  झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा कि एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के आंदोलन का महासंघ समर्थन करता है, माननीय मंत्री महोदय एवं राज्य के लोकप्रिय शेरदिल माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, झारखंड सरकार से महामंत्री ने मांग किया की राज्य में कार्यरत एमपीडब्ल्यू को स्थाई समायोजन अविलंब किया जाय। संघ के अध्यक्ष पवन कुमार, महासचिव मंगल हेंब्रम द्वार राज्य के सभी एमपीडब्ल्यू को 19 जुलाई की रांची आंदोलन/घेराव में भाग लेने के लिए बुलाया है।उक्त दिन सभी कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। घेराव की सूचना राज्य सरकार सहित राज्य के सभी वरीय अधिकारियों को लिखित रूप से दिया जा चुका है । इसकी सूचना राज्य संघ के अध्यक्ष श्री पवन कुमार एवं महासचिव श्री मंगल हेंब्रम ने दी।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।