Breaking News in Hindi

मॉब लिंचिंग पर मंत्री से मिला एदारा ए शरिया का प्रतिनिधिमंडल

रांची : एदारे ए शरिया, झारखंड के नाज़िमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल  झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से उनके आवास पर मिलकर झारखंड में बढ़ रही मॉबलिंचिंग को लेकर बातचीत की ।

मौके पर बोलते हुए मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि सरकार कोडरमा और काटम कुली मामले पर नजर बनाई हुई है और लगातार कोडरमा एसपी और रांची एसपी से  बात हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले पर जल्द ही एक एसआईटी का गठन कर मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा । झारखंड सरकार यह मामला सीआईडी को दे सकती है ।

मौलाना कुतुबुद्दीन  रिजवी ने मंत्री से मांग की की मॉब लिंचिंग के शिकार हुए मौलाना शहाबुद्दीन और अख्तर अंसारी के परिवार वालों को एक करोड़ का सहायता राशि दी जाए एवं उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

साथ ही साथ पूरे राज्य में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान किए जाएं।इस मौक़े पर अकीलुर रहमान, मोहम्मद इस्लाम,  अधिवक्ता मुमताज़ खान आफताब आलम, डॉक्टर मौलाना ताजुद्दीन,मौलाना मोहम्मद फारुक मिशबाही, मौलाना आबिद फैज़ी, हाफ़िज़ अब्दुल्लाह खान, कारी अयूब, मोहम्मद शमशाद, मौलाना जमील, शहर काज़ी मौलाना मसूद फरीदी, मज़हर सिद्दीकी, नौशाद आलम सहित अनेक गणमान्य लोग प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।