Breaking News in Hindi

पैसे और परिवार के लिए यह सरकारः बाबूलाल मरांडी

विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मीडिया से मुखातिब


  • झूठ और भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी

  • जनता सबक सिखाने के लिए इंतजार में

  • राज्य के हर वर्ग सरकार से निराश है


रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज फिर एकबार नव गठित हेमंत सरकार पर निशाना साधा। श्री मरांडी सदन में विश्वासमत केलिए आहूत विशेष सत्र के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। श्री मरांडी ने कहा कि यह सरकार अपने पहले दिन से झूठ और भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी है। यह सरकार केवल पैसे और परिवार केलिए बनी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों से राज्य को केवल लूटा है। खान खनिज ,पत्थर, बालू,जमीन,गरीबों के अनाज  और युवाओं की नौकरियों को लूटा है।

श्री मरांडी ने कहा कि आदिवासी,दलित,पिछड़ा, महिला युवा सभी वर्गों में निराशा है। विधि व्यवस्था ध्वस्त है। राजधानी के भीड़भाड़ के बीच हत्या हो जा रही।अपराधी बेखौफ हैं। महिलाएं ,बहन ,बेटियां सुरक्षित हैं। सामूहिक बलात्कार की घटाएं आम हो गई है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने पहले बजट सत्र में लाखों युवाओं को नौकरी देने और नही तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात सदन पटल पर कही थी लेकिन आज युवा हताश और निराश है।

पूर्व सीएम ने कहा कि  जेपीएससी ,जेएसएससी की परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। ब्लैक लिस्टेड एजेंसी के माध्यम से परीक्षाओं का संचालन कराकर राज्य सरकार ने नौकरियों को लाखों लाख में बेचवा दिया। आज युवा अभ्यर्थी धरने पर बैठने को मजबूर हैं।उनके पास भ्रष्टाचार के स्पष्ट प्रमाण हैं फिर सरकार जिद पर अड़ी है। यह सरकार कानून नियमो से नही मनमाने ढंग से चल रही।नौजवानों को ठग रही। इस सरकार ने पारा शिक्षकों,आंगन बाड़ी सेविकाओं,निविदा कर्मियों,सहायक पुलिस कर्मियों को नियमित करने का आश्वासन देकर समर्थन प्राप्त किया था लेकिन ये सब आज झूठा साबित हुआ।

उन्होंने कहा कि आज सर्वजन पेंशन की बात करने वाली सरकार पिछले चार वर्षों से बृद्धों को भी पेंशन नहीं दे रही। ग्रीन कार्ड के नाम पर अनाज देने के नाम पर एक दो महीने नाटक किया गया ।सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों केलिए भेजे जा रहे अनाज भी बिचौलिए दलाल लूट ले  रहे। श्री मरांडी ने कहा कि जनता इस सरकार से ऊब चुकी है और इसे सबक सिखाने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.