मोहम्मद सलाउद्दीन का पुत्र राजा उर्फ़ तनवीर भी गिरफ्तार
-
गिरफ्तार मोहम्मद आसिफ पहले जेल जा चुका है
-
जांच एजेंसियों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए
-
लोकसभा चुनाव के पहले इतने हथियार क्यों थे
दीपक नौरंगी
भागलपुरः सिल्क सिटी यानी भागलपुर शहर के बीचो-बीच एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया है। इस मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी को चिंतन करने की आवश्यकता है क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले शहर के बीचो-बीच इतने हथियार और अन्य सामान जो बरामद हुए हैं।
राज्य सरकार एजेंसी और केंद्रीय जांच एजेंसी पर भी सवाल उठता है लोकल पुलिस ने तो बेहतर कार्रवाई की है लेकिन बहुत गंभीर मामला दिख रहा है इस मामले में एक नया मोड़ जब आ गया जब पुलिस को मालूम पड़ा कि जिसके निजी आवास पर पुलिस ने छापामारी की है वह पहले भागलपुर कमिश्नर के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी था।
सवाल यह उठता है कि शहर के बीचो-बीच उसे रिटायर सरकारी कर्मी के घर से अवैध हथियार सहित बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस संख्या में मोटरसाइकिल और हथियार बनाने के उपकरण और करीब 21 मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस कई अहम बिंदुओं पर जांच कर रही है। रिटायर सरकारी कर्मी मोहम्मद सलाउद्दीन उसका पुत्र राजा उर्फ़ तनवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दो हथियार तस्कर मोहम्मद फैजीउर रहमान और मोहम्मद आसिफ जो पहले भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं उसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। लेकिन इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी और राज्य के अधीन आने वाले जांच एजेंसी को इस रिटायर सरकारी कर्मी के यहां अलग-अलग नंबर की मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट बरामद हुए हैं। दो दर्जन करीब मोबाइल बरामद हुआ है।
कहीं अहम बिंदु जांच के बनते हैं लेकिन भागलपुर लोकल पुलिस इस मामले में और कई बिंदु पर जांच कर रही है। वैसे पुलिस की तरफ से बरामद हथियार ही केंद्रीय एजेंसियों को सतर्क करने के लिए पर्याप्त हैं। इसमें दो खास मुद्दे यह हैं कि एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी भागलपुर कमिशनर के कार्यालय में रहा है और दूसरा कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले इतने सारे हथियार वहां क्यों जमा किये गये थे।
परबत्ती मुहल्ले से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
भागलपुर 12 फरवरी को वरीय पुलिस अधीक्षक को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मिनीगन फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
इस टीम द्वारा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास स्थित मो० सलाउद्दीन के घर विधिवत् छापामारी की गई। इस मामले में कुल 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे मोहम्मद सलाउद्दीन, राजा उर्फ़ तनवीर मोहम्मद फैसल रहमान और मोहम्मद आसिफ है, इस मिनी गन फैक्ट्री के उद्वेदन में पुलिस ने रिवाल्वर कारतूस देसी कट्टा एयर गन दुनाली बंदूक मैगजीन ग्राइंडर ड्रिलिंग मशीन के अलावे हथियार तैयार करने वाले कई सामान को जप्त किया, वही चारों अपराधियों से और भी पूछताछ जारी है।