Breaking News in Hindi

अब भी कायम है मोदी मैजिक

  • जनता का मोदी पर भरोसा कायम

  • सनातन धर्म विवाद भी कारण बना

  • महादेव एप से बघेल को हुआ नुकसान

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः तमाम आकलनों की गलत साबित करते हुए विधानसभा के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया कि अधिसंख्य मतदाताओं का अब भी नरेंद्र मोदी पर भरोसा कायम है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार इस बात का उल्लेख किया था कि यह दरअसल मोदी की गारंटी है, जो हर कीमत पर पूरी होती है।

खास तौर पर हिंदीभाषी प्रदेशों का यह चुनाव परिणाम भाजपा के लिए संजीवनी है और लोकसभा चुनाव के पूर्व का वास्तविक आकलन है। दूसरी तरफ यह कांग्रेस के दावों की हकीकत की पोल भी खोलने वाली साबित हुई है।

जिस तरीके से प्रारंभ से ही भाजपा प्रत्याशियों ने अपने विरोधियों पर बढ़त बनायी थी, उससे साफ हो गया था कि दरअसल मतदाताओं को बीच नरेंद्र मोदी की बातों का असर था।

सिर्फ तेलेंगना में कांग्रेस ने जीत हासिल कर दक्षिण भारत को भाजपा मुक्त करने का अपना दावा पूरा किया है। तेलेंगना का चुनाव परिणाम भी लगभग एकतरफा ही रही है। अप्रत्याशित तौर पर छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को पराजय का सामना करना पड़ा है जबकि चुनाव प्रचार में कम चर्चा में रहे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह जोरदार तरीके से उभरे हैं।

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के बारे में एंटीइनकंबैसी का अनुमान था लेकिन चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया है कि उनकी योजनाओं को महिलाओ को अपने पाले में रखने में कामयाबी पायी है। राजस्थान में अशोक गहलोत कोशिशों के बाद भी पकड़ बनाने में असफल रहे हैं। इस सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को भाजपा मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस  समारोह में मंच पर मौजूद अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने मिलकर उन्हें माला पहनायी।

इसके बीच कुछ मुद्दे ऐसे उभर रहे हैं जो जनता के अंदर की भावना को प्रभावित करने वाले रहे हैं। इनमें से एक तमिलनाडु के उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का कांग्रेस की तरफ से विरोध नहीं करना है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में महादेव एप का मामला भी जनता को सोचने पर मजबूर कर गया है।

राजस्थान के बारे में कहा जाने लगा है कि दरअसल पार्टी के अंदर लंबे समय से जारी खींचतान का प्रभाव पड़ा है। लेकिन इन तमाम आकलनों के बीच यह असली सत्य है कि मोदी का मैजिक अब भी कायम है। इसके साथ साथ विपक्ष का ओबीसी कार्ड शायद कारगर नहीं रहा जबकि आदिवासी वर्ग ने भी मोदी की बातों पर फिर भरोसा किया है, ऐसा चुनाव परिणाम संकेत दे रहे हैं।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी का बयान सामने आया है। पीएम ने जनता के नाम संदेश लिखा कहा, चुनावी परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों को हृदय से धन्यवाद करता हूं।

पीएम ने कहा कि मैं लोगों को भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है।गृहमंत्री अमित शाह ने एक्‍स पर ट्वीट कर कहा, जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं।

आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं। नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है। इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं।

भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार स्‍वीकार करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की जीत पर कहा कि तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

राज्य भाजपा कांग्रेस अन्य
छत्तीसगढ़ 54 35 01
मध्यप्रदेश 163 66 01
राजस्थान 115 70 12
तेलेंगना 08 65 39
 
Leave A Reply

Your email address will not be published.