Breaking News in Hindi

तीन घटे के ढाका सफर में पीएम से मिले गौतम अडाणी

राष्ट्रीय खबर

ढाकाः भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी ने ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से शिष्टाचार मुलाकात की। गौतम अडानी शनिवार सुबह अपने विमान से ढाका पहुंचे। इसके बाद गणभवन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से शिष्टाचार मुलाकात की। दोपहर में वह दोबारा अपने ही विमान से भारत के लिए रवाना हो गये।

अडानी ग्रुप के सीईओ गौतम अडानी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। उन्होंने शनिवार को ढाका में प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात की। झारखंड के गोड्डा में अडानी के थर्मल पावर प्लांट के पूरी तरह चालू होने के बाद यह पहली बार है कि अडानी समूह के प्रमुख ने बांग्लादेश का दौरा किया है।

1600 मेगावाट क्षमता वाला झारखंड का गोड्डा थर्मल पावर प्लांट पूरी तरह से चालू हो गया है। इस थर्मल पावर प्लांट से बिजली बांग्लादेश को निर्यात की जाएगी। अडाणी पावर ने जून में जानकारी दी थी कि गोड्डा पावर प्लांट पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। शनिवार को गौतम ने अपने ट्विटर हैंडल पर अडानी ग्रुप के नेता के ढाका दौरे की तस्वीर दी।

उन्होंने वहां प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही भारत और बांग्लादेश के श्रमिकों को भी बधाई दी। अडानी ने लिखा, कोविड के बावजूद सिर्फ साढ़े तीन साल में पावर प्लांट पूरा करने के लिए भारत और बांग्लादेश की बहादुर टीम को सलाम। शनिवार सुबह करीब 10 बजे अडानी का चार्टर्ड विमान ढाका की धरती पर उतरा। एयरपोर्ट से अडानी सीधे गणभवन पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री हसीना से शिष्टाचार मुलाकात की। दोपहर डेढ़ बजे गौतम अपने विमान से भारत लौट आये। संयोग से, जब प्रधान मंत्री हसीना पिछले साल सितंबर में भारत आईं, तो गौतम ने उनसे भी मुलाकात की। इसके बाद शनिवार को उनकी दोबारा मुलाकात हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.