Breaking News in Hindi

शानदार स्टेशन के लिए करें ढाई साल इंतजारः द्विवेदी

  • 72 मीटर का एफओबी भी बनेगा इसके साथ

  • सांसद ने मिलकर स्थानीय समस्याएं रखी

  • कई ट्रेन सुविधाओँ के विस्तार की मांग सुनी

दीपक नौरंगी

भागलपुरः भागलपुर में सुल्तानगंज में होने वाले करीब दो महीने के श्रावणी मेले की तैयारी का जायजा लेने के लिए लेकर रेलवे के जीएम और डीआरएम पहुंचे। रेलवे के कई अधिकारी लगातार भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। नए जीएम इसका निरीक्षण किया हैं।

भागलपुर रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर शनिवार के दिन मालदा डिवीजन के नए जीएम एपी द्विवेदी को भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने रेलवे की कई समस्याओं से अवगत कराया। वही निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए जीएम एपी द्विवेदी ने बताया कि गोड्डा से निरीक्षण करते हुए हम लोग भागलपुर स्टेशन पहुंचे हैं। यात्रियों की सुविधा व स्टेशन पर चल रहे कार्यों से विकास हमारा मुख्य मुद्दा है। अभी जो व्यवस्था है उसके अलावा क्या जरूरत है, उस पर हम लोग विशेष नजर बनाए हुए हैं चाहे वह साफ-सफाई शौचालय पानी की व्यवस्था स्टेशन के आगे का विस्तार हो। इन सभी बिंदुओं पर रेलवे की नजर है।

उन्होंने बताया कि स्टेशन के आगे जो विस्तार का प्रोजेक्ट है वह रेलवे बोर्ड के पास है। उसके स्वीकृत होने पर काम प्रारंभ हो जाएगा। नए रेलवे जीएम का यह पहला दौरा है उन्होंने बताया यह प्रोजेक्ट 450 करोड़ रूपए की लागत का है। भागलपुर स्टेशन मालदा डिवीजन का सबसे बड़ा स्टेशन है। यहां से ज्यादा संख्या में यात्री का आना जाना होता है।

यहां के यात्रियों के लिए सरकार विशेष पहल कर रही है। वहीं उन्होंने बताया कि 450 करोड़ की लागत से बनने वाले नए भागलपुर स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा प्रवेश और निकासी अलग-अलग होंगे। यह स्टेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा जिसमें लोग आराम कर सकेंगे, जहाँ खाने-पीने की उचित व्यवस्था होगी। एस्केलेटर की व्यवस्था रहेगी, लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए भागलपुर शहर वासियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा इसे बनने में कम से कम ढाई से तीन साल लग सकते हैं।

वही निरीक्षण के बाद जीएम एपी द्विवेदी डीआरएम विकास कुमार चौबे से भागलपुर के सांसद अजय मंडल और उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रिजवान खान सहित कई स्थानीय लोग मिले। नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रिजवान खान करीब 20 वर्षों से रेलवे की हर एक समस्या से भी आराम और जीवन को अवगत कराते रहे हैं।

जिसका फायदा भागलपुर की आम जनता को मिलता रहा है। सुरक्षा व्यवस्था का रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम आरपीएफ के द्वारा किया गया था। आरपीएफ के कमांडेंट अशोक कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार आरपीएफ इंस्पेक्टर शंभू शरण सिंह सहित कई आरपीएफ बल की प्रतिनियुक्ति सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर देखी गई।

सांसद अजय मंडल ज़ी ने रेलवे के महाप्रबंधक से विस्तार से भागलपुर लोक सभा क्षेत्र में ट्रेनों की सुविधा बढ़ाने पर चर्चा की। जिस में मुख्य रूप से उन्होंने महाप्रबंधक ज़ी से भागलपुर यशवंतपुर ट्रेन का फेरा बढ़ाने की मांग की। सांसद ने कहा की इस ट्रेन में ज्यादातर लोग यशवंतपुर ट्रेन से ईलाज कराने जाते है। सप्ताह में एक दिन ट्रेन चलने से सभी यात्री को सीट नहीं मिल पाती है।जमालपुर हावड़ा को ट्रेन को पूर्व के समय पर एलएचवी के साथ चलाया जाय, फरक्का ट्रेन को घोघा में ठहराव दिया जाय।

देवघर से हवाई सेवा पकड़ने के भागलपुर से देवघर अतिरिक्त ट्रेन दिया जाये ताकि भागलपुर के लोगों को देवघर से हवाई सेवा पकड़ने में आसानी हो सके। भागलपुर के डिप्टी मेयर डॉक्टर मोo सालाहुद्दीन अहसन साहब ने हावड़ा रेल के महाप्रबंधक से मिलकर भागलपुर जंक्शन के सेंट्रल केबिन मौलाना चक हज़रत शाहवाज़ रहमतुल्ला अलैय के दरगाह मस्जिद के पास बने रेलवे क्रासिंग के ख़राब रास्ता दुरुस्त करने की मांग की। डिप्टी मेयर ने गुड्डा टाटा ट्रेन को सातों दिन चलाने की मांग की हैँ।

नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रिज़वान खान ने रेलवे हावड़ा के महाप्रबंधक से पत्र देकर भागलपुर से आनंद विहार के लिए एक अतिरिक्त जन साधारण ट्रेन सातों दिन चलाने की मांग करते हुए कहा कि विक्रमशिला ट्रेन हमेशा फूल चलती है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को इस ट्रेन मे सीट नहीं मिलती है। जिस से यात्री को रेल का पूरा भाड़ा देकर भी कष्टदायक यात्रा करने को मज़बूर हो रहे हैँ। भागलपुर से भाया बांका होते हुए टाटा के लिए रोज़ाना ट्रेन चले, भागलपुर के दक्षिणी रेल टिकट काउंटर परिसर एरिया में यात्री शेड लगाया जाये, भागलपुर से लखनऊ के लिए ट्रेन चलाई जाये, भागलपुर से चलने वाली लोकमान्य तिलक, सूरत, अजमेर,जम्मु तबी,गरीब रथ ट्रेन का फेरा बढ़ाया जाये। महाप्रबंधक ने सांसद की सारी मांगो को जल्द पूरा करने का विश्वास दिलाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.