Breaking News in Hindi

बिहार में थम नहीं रहा अवैध शराब का चोरी छिपे कारोबार

  • हरियाणा से लायी जा रही था शराब

  • बलथरी चेक पोस्ट पर जांच में पकड़ायी

  • मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत की खबर

राष्ट्रीय खबर

पटनाः बिहार के गोपालगंज स्थित बलथरी चेक पोस्ट के पास शुक्रवार की रात हरियाणा से ट्रक में प्याज की बोरियों में छिपाकर लाई जा रही विदेशी शराब को उत्पाद पुलिस ने जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया गया कि यूपी-बिहार के गोपालगंज स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर हैंड स्कैनर मशीन से जांच के बाद शराब पकड़ी गयी है।

जब्त शराब की खेप हरियाणा के पानीपत से लाई जा रही थी, जिसकी डिलेवरी मुजफ्फरपुर में करनी थी। उत्पाद पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच चल रही थी।

हैंड स्कैनर मशीन से जांच के दौरान एक ट्रक पकड़ी गयी, जिसमें प्याज की बोरियों के अंदर छिपाकर रखी गई 500 कार्टून से ज्यादा शराब मिली। उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा है। उत्पाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान पानीपत के चांदनी बाग थाने के दलवीर नगर निवासी धर्मवीर सिंह के रूप में की गई है। गिरफ्तारी के बाद ड्राइवर के परिजनों को भी सूचित किया गया है।

इस बीच मोतिहारी में जहरीली शराब का फिर तांडव! दो दिन में दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। वहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज मौत हो गई। मृतक के घरवालों ने दावा किया है कि उसकी मौत शराब पीने के बाद हुई, घरवालों के मुताबिक मृतक ने जहरीली शराब पी थी। इससे पहले शुक्रवार को भी एक पूर्व सैनिक की शराब पीने से मौत हो गई थी।

जिस शख्स की मौत हुई है उसका नाम उमेश पटेल है। उमेश पटेल हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही इलाके का रहनेवाला था। तबीयत बिगड़ने के बाद उसके घरवाले उमेश को सदर अस्पताल लाया गया था। लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अब पुलिस को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे पता चल सके कि क्या वाकई उमेषश की मौत जहरीली शराब से हुई।

इससे पहले अप्रैल में भी पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब का कहर बरपा था। उस वक्त अरेराज और सदर इकाइयों के दो एसएचओ समेत तुरकौलिया, सुगौली, पहाड़पुर, हरसिद्धि के साथ एक और जगह के थानेदार को भी सस्पेंड कर दिया गया था। वो जहरीली शराब कांड 14-15 अप्रैल 2023 को हुआ था। उस कांड में 37 लोगों की जान चली गई थी। उस दौरान एडीजीपी (सीआईडी) जितेंद्र कुमार ने कहा था कि उन्होंने पूर्वी चंपारण जिले के एसपी की देखरेख में डोर टू डोर अभियान शुरू किया था और बीमार लोगों को बचाया था। तब 25 लोगों को सरकारी अस्पतालों में और 10 लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा, सदर अस्पताल मोतिहारी में 15 लोगों को भर्ती कराया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.