अजब गजबपश्चिम बंगालवन एवं पर्यावरण

सेना छावनी में जंगली हाथी जवान जान बचाकर भागे

राष्ट्रीय खबर

शिलिगुड़ी: तिस्ता इलाके में एक सौ से अधिक हाथियों का दल नजर आने के बाद अब बागडोगरा के बैंगडुबी सेना छावनी को जंगली हाथी से दो चार होना पड़ा। गुरुवार की सुबह से ही इलाके में बारिश हो रही थी।

इस वजह से सेना छावनी और आस पास के इलाको के लोग अपने अपने घरों में ही कैद थे। सड़कों पर बहुत कम यातायात था। इसी बीच जंगल से निकलकर यह जंगली हाथी अचानक सेना छावनी के अंदर चला आया।

सोशल मीडिया में वायरल होने वाली तस्वीरों और वीडियो के मुताबिक यह जंगली हाथी सेना की इस छावनी के मुख्य द्वार से ही अंदर आया। अचानक हाथी को देखकर किसी जवान ने शोर मचाकर दूसरों को सावधान किया।

इस शोर की वजह से यह हाथी आक्रामक हो गया और नजर आने वाले लोगों की तरफ दौड़ने लगा। इस वजह से वहां काफी देर तक भागादौड़ी की स्थिति बनी रही। वैसे जंगली हाथी का तेवर देखकर सैनिक भी सुरक्षित छिप गये थे।

काफी देर तक वहां इधर उधर भटकने के बाद यह हाथी चुपचाप फिर जंगल में लौट गया। अचानक हाथी की सूचना पर सेना शिविर में साइरन भी बजा दिया गया था। जिसे सुनकर सभी लोग सतर्क हो गये थे।

अंदर छिपे लोगों ने ही हाथी को सैन्य शिविर के अंदर चलते हुए उसके वीडियो बनाये, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस बारे में स्थानीय वन क्षेत्र पदाधिकारी समीरण राज ने कहा कि इस इलाके के जंगलों में कुछ हाथी हैं।

वे अपनी मर्जी से इधर उधर आते जाते रहते हैं। शायद इसी दल का कोई एक हाथी रास्ता भटककर सेना की छावनी की तरफ चला गया होगा।

दूसरी तरफ स्थानीय लोगों को कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले भी अकेले हाथी को खेतों की तरफ मंडराते देखा था। हो सकता है कि वही हाथी अकेले चलता हुआ सेना छावनी के अंदर तक चला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button