-
बेंगलुरु में दर्ज करायी गयी है प्राथमिकी
-
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई शुरुआत
-
पहल का असर भी दिखने लगा है अब
राष्ट्रीय खबर
नईदिल्लीः कर्नाटक में कांग्रेस के एक नेता की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर वैमनस्यता को बढ़ावा दिया और लोगों को उकसाने का काम किया।
मालवीय द्वारा किए गए एक ट्वीट के सिलसिले में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के सदस्य रमेश बाबू ने यह शिकायत दर्ज कराई थी। ट्वीट के साथ साझा किए गए एक एनीमेटेड वीडियो में कथित रूप से राहुल गांधी और कांग्रेस को खराब तरीके से दर्शाया गया है। वैसे अंदरखाने से यह खबर आयी है कि भारत जोड़ो यात्रा के समय से ही कांग्रेस ने आगे बढ़कर भाजपा के कुप्रचार का मुकाबला करने का फैसला कर लिया था।
इस योजना के तहत उन चैनलों और मीडिया घरानों तक की पहचान कर ली गयी थी, जो जानबूझकर कांग्रेस के खिलाफ चलने वाले भाजपा के कुप्रचार का हिस्सा बने हुए थे। इसलिए अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने यूट्यूब पर चैनल चलाने वालों से मुलाकात की थी और सोशल मीडिया में ट्रोल किये जाने के बारे में भी अपना अनुभव सांझा किया था।
यह पाया गया था कि कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने की शुरुआत भाजपा आईटी सेल की तरफ से होती है। एक बार कोई पोस्ट आने के बाद देश भर के भाजपा नेता तुरंत ही उसे फैलाने में जुट जाते हैं। इसलिए कांग्रेस ने अब इसकी जड़ में वार करने के लिए ही अमित मालवीय पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस प्राथमिकी के अनुसार, मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, राहुल गांधी खतरनाक हैं और वे प्रपंच कर रहे हैं तथा सैम पी जैसे लोग अधिक खतरनाक हैं जो रागा का राग अलाप रहे हैं। वे भारत के कट्टर विरोधी हैं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में भारत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत के बाद बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में मालवीय के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 120बी और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस की इस कार्रवाई का प्रभाव भी तुरंत देखने को मिल गया है। दक्षिणी बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताया है।
उन्होंने ट्वीट किया, अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर राजनीति से प्रेरित है। राहुल गांधी के खिलाफ उनके कथित बयान को लेकर आईपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त दोनों धाराएं समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने से संबंधित हैं। तो, राहुल गांधी क्या हैं? एक व्यक्ति या एक समूह या एक वर्ग? हम इसे अदालत में चुनौती देंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे।
लेकिन इस एक एफआईआर के बाद से अमित मालवीय का वह प्रचार और अधिक फैलने से ठहर गया है क्योंकि दूसरे लोगों तक भी प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना पहुंच चुकी है। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक कुछ समर्थकों ने इसे रि ट्विट किया तो था लेकिन मामले की पेचिदगी का पता चलते ही इन्हें डिलीट भी कर दिया। इस तरह कांग्रेस ने भाजपा के प्रचार तंत्र को थामने की दिशा में उसके जड़ में वार कर इसे रोकने की दिशा में आक्रामक पहल अपनी सोची समझी रणनीति के तहत ही की है।