Breaking News in Hindi

विधायक का सपना देख रहे एक सफेदपोश पर जांच एजेंसी की नजर

  • कई लोग कम उम्र में ही उड़ना चाहते थे ऊंची उड़ान

  • प्रारंभिक जांच में अब तक पांच दर्जन लोगों के नाम

  • केंद्रीय एजेंसियों की नजर भी पड़ी है लेनदेन पर

दीपक नौरंगी

भागलपुरः यहां सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गुंडा बैंक के संबंधित मामले में करीब 60 लोगों के खिलाफ एक जांच रिपोर्ट जा चुकी है। सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने जमीन जिससे खरीदी बिक्री है उसकी पूरी जांच रिपोर्ट माननीय उच्च न्यायालय और आर्थिक अपराध इकाई को भेजी जा चुकी है।

अब इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन भागलपुर शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों की चर्चा कम हो रही है और गुंडा बैंक के लोगों की चर्चा से पूरा शहर गर्म है।

इस जांच रिपोर्ट में स्थानीय पुलिस ने किस प्रकार की रिपोर्ट भेजी है इसको लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं देखी जा रही है। शहर एक स्वर्ण व्यवसायी काफी कम समय में राजनीतिक मुकाम हासिल करने के लिए सारी चीजें और हरकत कर रहा था।

स्वर्ण व्यवसायी के सपने तो बड़े ऊंचे देखे लेकिन विधायक बनना भी किस्मत को ना मंजूर था। मौज मस्ती करने का शौक उन्हें संथालिया जी एकदम करीब ले आया। संथालिया जी अपने मोबाइल में वीडियो और कई अनेक फोटो रखने के शौकीन थे। अभी तक वीडियो और फोटो अब उनको कहीं मुसीबत ना बन जाए।

अपने पुराने शौक और पुराने मित्र को कैसे भूले। कभी कभार तिलकामांझी में एक पुरानी जगह पर मुलाकात हो जाती है। स्वर्ण व्यवसायी का नाम गुंडा बैंक काफी सुर्खियों में है। बताया जाता है कि हाल-फिलहाल उसके परिवार के काफी चाहते एक रिश्तेदार जो गुवाहाटी में रहते हैं।

नशे में मोटरसाइकिल तेज चलाने से एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट हुए युवक की स्थिति बहुत ज्यादा बेहतर नहीं है। देखने में सुंदर और स्मार्ट लगने वाला वह युवक जो क्रिकेट खेलने का बड़ा शौकीन रहा है लेकिन क्रिकेट के साथ-साथ और भी कई चीजों उसे लत लग गई।

स्वर्ण व्यवसायी की बुरी आदतें दोस्तों के साथ साथ रिश्तेदारों में भी खूब चर्चा होती है। उसके करीबी एक दोस्त ने गुंडा बैंक के जो हाल फिलहाल धर्मशाला के बाद एक दुकान लिए हैं। उसकी साफ-सफाई के साथ रंग करवा रहे हैं। दोनों ऐसे कभी कोरोना महामारी के बीच एक साथ एक गाड़ी में रहते थे तो दोनों दोस्त रात भर साथ में ही घूमते दिखे दिखते थे।

यह दोनों दोस्त गुंडा बैंक की जांच के दायरे में आते हैं। दोनों को इसकी भनक मिलने के बाद एक झूठी कहानी तैयार की गयी है कि दोनों के बीच अब आपस में बातचीत नहीं होती है मनमुटाव हो गया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। व्यापारियों को झूठी कहानी बता कर गुंडा बैंक के द्वारा लगाए गए अपने बाजार में रुपए का ब्याज आसानी से मिल जाए।

सुनने वाले कह रहे हैं इनकी बातों पर कौन विश्वास करेगा। यहां तक कि एक स्कूटी और हाफ फ्रेंड से चलने वाले गुंडा बैंक के जांच के दायरे में आए व्यापारी तो अपना व्यापार आगे बढ़ाने में लगे हैं। स्कूटी वाले कहते हैं कि पॉकेट में पैसा होना चाहिए बाकी सब कुछ खरीदा और बेचा जा सकता है।

इनको पता ही नहीं है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की नजर में यह और उनके परिवार की संपत्ति पर निगाहें टिकी है। गुंडा बैंक के मामले में फिर कुछ लोगों पर नई जांच शुरू हुई है। कुछ लोग दवा पट्टी में जमीन के कारोबार और अपार्टमेंट बनाने में पैसे लगा रहे हैं।

स्वर्ण व्यवसायी को डर नहीं है कि मेरे भाई का नाम गुंडा बैंक के मामले में आया है। वह कह रहा है कि नहीं शर्मा जी कुछ नहीं होगा अपार्टमेंट बनाना है। साठ परसेंट और चालीस परसेंट पर काम होगा।

कोतवाली थाना क्षेत्र और ततारपुर थाना क्षेत्र में गुंडा बैंक के किन लोगों के द्वारा जमीन में रुपए लगाए जा रहे हैं इस पर जांच एजेंसी की नजर है। बंगाल में किस के ससुर का वीडियो वायरल हो गया। जिस वीडियो से उसे काफी बदनामी बिहार में ही नहीं बंगाल में भी झेलनी पड़ी थी। आखिर इस गुंडा बैंक के मामले में हुई जांच में आगे क्या होगा यह बता पाना कठिन है। फिलहाल सीनियर एसपी आनंद कुमार के बयान आने के बाद फिर से चर्चाएं तरह-तरह से होने लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.