मेदिनीनगरः सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनांक 16 मार्च 2023 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने सेतु बंधन योजना के अंतर्गत केन्द्रीय सड़क अवसरंचना निधि (CRIF) के तहत सिंगरा-चेड़ाबार कोयल नदी पर बने पुल को सिंगरा एन0एच0 रोड़ से जोड़ने हेतु रेलवे लाइन पर 83.54 करोड़ रूपए की लागत से आर ओ बी के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से गढ़वा जिला होकर अन्य राज्यों छतीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश को जोड़ने के लिए मेदिनीनगर एवं शाहपुर के बीच में कोयल नदी पड़ती है जिस पर वर्ष 1980 में पुल बनाया गया था। उक्त पुल पर प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहनों एवं हजारों लोगों का आना-जाना होता है पुल काफी पुराना होने के चलते जर्जर हो गया है एवं उसके कभी भी धाराशायी होने की संभावना बनी रहती है।
उक्त पुल पर भारी वाहनों के दबाव को कम करने के लिए वैकल्पिक पुल का निर्माण वर्ष 2015-16 में मेदिनीनगर के सिंगरा-चेड़ाबार के बीच कोयल नदी पर किया गया था, परंतु उक्त पुल तक पहुॅच पथ नहीं होने के कारण आवागमन सुचारू रूप से अभी तक चालू नहीं हो सका है जिसके कारण आवागमन में जनता को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि सिंगरा-चेड़ाबार कोयल नदी पर बने पुल को सिंगरा एन एच रोड़ से जोड़ने हेतु उक्त आरओबी के निर्माण होने से जनता को आवागमन में सुविधा होगी और मेदिनीनगर में लगने वाली जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। माननीय सांसद ने उक्त स्थान पर आर ओबी निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आदरणीय नितिन गडकरी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है