Breaking News in Hindi

स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रोकने के लिए भाजपा पार्षदों का हंगामा

  • हर बार वोटिंग रोकने के लिए नारेबाजी

  • बैलेट छीनने तक की घटना का वीडियो

  • मेयर प्रत्याशी का वीडियो भी वायरल

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः यह अब साफ हो गया है कि भाजपा दो चुनाव हार जाने के बाद अब दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव बाधित कर रही है। वहां के घटनाक्रमों के जो वीडियो सार्वजनिक हुए हैं, उससे यह स्पष्ट हो चुका है।

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हुए चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर का पद आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत की वजह से जीत लिया है। इसी तरह अगर स्टैंडिंग कमेटी का भी चुनाव हुआ तो भाजपा का पराजित होना तय है क्योंकि संख्याबल उनके पास नहीं हैं।

मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव खत्म होने के बाद कल ही स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी थी। रात भर पार्षद वहां जमे रहे और जब कभी चुनाव के लिए मतदान कराने की कोशिश हुई, भाजपा पार्षदों की तरफ से हंगामा किया गया।

इस बीच कई बार बैलेट बॉक्स भी छीनने की कोशिश हुई। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आप के पार्षद वोट कराने को लेकर नारेबाजी करने लगे। वहीं, भाजपा के पार्षद भी मेयर के आसन के सामने पहुंच गए। इसके बाद सदन की बैठक को शुक्रवार सुबह दस बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले हंगामे के बीच देर रात आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस बीच, हंगामे के चलते बैठक को कई बार स्थगित करना पड़ा।

बता दें कि जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू होती है वैसे पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता है। कल रात पार्षदों के बीच हाथापाई हुई और बोतलें फेंकी गईं और आज सुबह से सदन में कागज के गोले फेंके गए। इस दौरान महिला पार्षद भी आपस में भिड़ती नजर आईं।

फिर हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। भाजपा पार्षद स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव फिर से कराने की मांग पर अड़े रहे। हंगामे को लेकर एडिशनल डीसीपी शशांक जायसवाल ने सिविक सेंटर का दौरा किया।

नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबराय ने कहा कि सदन में मर्यादा का पालन नहीं हुआ है। पार्षदों पर हमला हुआ है। बीजेपी की रेखा गुप्ता ने पोडियम तोड़ा और अमित नागपाल ने बैलेट पेपर फाड़ा। इसलिए रेखा गुप्ता और अमित नागपाल पर कार्रवाई करेंगे।

एक घंटे स्थगित रहने के बाद हंगामे के बीच फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। वोट कराने के लेकर आप के पार्षद नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, भाजपा के पार्षद भी महापौर के आसन के सामने पहुंचे। इसके बाद सदन की बैठक कल यानी शुक्रवार सुबह दस बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

मेयर मेयर आसन के आगे आकर भाजपा पार्षद लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। जिस पर मेयर ने बार-बार पार्षदों को चेतावनी दी कि वह आज ही चुनाव कराकर रहेंगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि आज ही चुनाव कराया जाना है। उनका कहना है कि किसी भी सूरत में आज ही चुनाव होकर रहेगा।

वह बिना चुनाव के बैठक स्थगित नहीं करेंगी। उनका कहना था कि स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए 55 बैलेट बंट चुके हैं। ऐसे में वह फिर से चुनाव नहीं करा सकती हैं।

स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में भाजपा का जीतना इसलिए जरूरी है क्योंकि आप ने छह पद पर चार प्रत्याशी उतार रखें हैं, जबकि भाजपा ने तीन प्रत्याशी उतार रखें है। भाजपा अगर सदन से तीन प्रत्याशी जीतती है तो वह स्थायी समिति के अध्यक्ष के लिए लड़ाई में आ जाएगी। इसलिए आप की कोशिश चार पदों को जीतने की है और भाजपा की कोशिश तीन पदों पर जीतने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.