Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तराखंड मौसम अपडेट: 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 2 फरवरी तक स्कूल बंद। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ ... अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो भारत और ईयू का ऐतिहासिक व्यापार समझौता यूजीसी के नये जातिगत भेदभाव नियम पर अदालती बवाल अपमान से आहत अयोध्या के जीएसटी कमिशनर ने इस्तीफा दे दिया ईडी को पहले ही पछाड़ चुकी हैं अब भाजपा की बारी है बत्तीस घंटे बाद भी गोदाम से उठ रहा है धुआं ब्रह्मपुत्र में नाव पलटने से सात लापता, बचाव अभियान जारी देश में ही बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसा नजारा देखने को मिला

अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP प्रमुख अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हादसा महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ, जब प्लेन लैंडिग कर रहा था. उनके साथ विमान में 5 लोग सवार थे, अजित पावार के साथ जिनके मरने की भी खबर है.

प्लेन क्रैश के बाद के विजुल्स में देखा जा सकता है कि प्लेन के परखच्चे उड़ गए और चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आ रहा है. तस्वीरों में देखकर लग रहा है कि इस विमान में सवार कोई यात्री शायद ही जिंदा बचा हो. हादसे की जगह से भयावह विजुअल्स सामने आए हैं, जिसमें चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आ रहा है.

वीडियो में दिख रहीं दिल दहलाने वाली तस्वीरें

विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक, ये अजित पवार का निजी विमान था. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गई हैं और हालात का जायजा ले रही हैं. साथ ही विमान के क्रैश होने की वजहों की जांच भी शुरू हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान में क्रैश होते ही आग लग गई और विमान के कई टुकड़े हो गए.

हादसा का शिकार होने वाला प्लेन एयरक्राफ्ट लियरजेट 45 टाइप का था, जिसे VSR की ओर से ऑपरेट किया जा रहा था. बारामती एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे में अधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस विमान में कुल 5 लोग सवार थे. जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार, 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) के सदस्यों के साथ प्लेन में थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, प्लेन में सवार कोई भी व्यक्ति क्रैश में नहीं बचा है.

रेली के लिए बारामती आए थे पावार

अजित पवार को आज बारामती तहसील में अलग अलग जिला परिषद चुनाव क्षेत्र में 4 रैलियां करनी थी, जिसके लिए वह प्राइवेट विमान से यहां आए थे. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और उनका ये सफर जिंदगी और राजनीतिक करियर का आखिरी सफर बनकर रह गया.