Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Google का बड़ा धमाका: Gmail में आया AI असिस्टेंट, मिनटों का काम अब सेकंड्स में होगा पूरा खाली खजाना और बदहाल देश: आजादी के बाद जब पेश हुआ पहला बजट, तो अंग्रेजों ने छोड़ी थी इतनी 'चिल्लर नसों में जमी गंदगी को साफ कर देंगे ये 5 देसी नुस्खे, आज से ही डाइट में करें शामिल हथेली का यह काला तिल बना सकता है आपको करोड़पति, जानें क्या कहता है आपका भाग्य ईरान में मौत का साया: खामेनेई सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी फांसी की धमकी, खूनी संघर्ष जारी भारतीय कानून के आगे झुका X: ग्रोक की गलती सुधारी, 600+ विवादित अकाउंट्स पर गिरी गाज गुजरात में हिल्सा की अप्रत्याशित बहार टीएमसी के आक्रामक तेवर से अब भयभीत है ईडी क्या बंगाल की खाड़ी में बन रहा है 2026 का पहला चक्रवात हमने भाजपा के लिए भी काम किया है:  प्रतीक जैन

रोपड़ में माइनिंग विभाग की Raid, मौके पर 3 मशीनें जब्त… ऑपरेटर फरार

रोपड़: अवैध माइनिंग के मामले में माइनिंग विभाग ने आज नंगल में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने पुलिस टीम के साथ मौके पर रेड की और 3 मशीने जब्त कर ली है। इस दौरान पुलिस को देखकर ऑपरेटर मौके से फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग ने नंगल के खेड़ा कलमोट के पास अवैध माइनिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, सूचना मिलने पर विभाग और पुलिस टीम गत देर रात मौके पर रेड करने पहुंची। इस दौरान मशीनों के ऑपरेटर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए और पुलिस ने 3 मशीनों को जब्त कर लिया है। विभाग तीनो मशीनें नंगल पुलिस के हवाले कर दी हैं। फिलाहल मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए माइनिंग विभाग के एसडीओ नरिंदर कुमार ने बताया कि, जिले में विभाग ने अवैध माइनिंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई हुई है। इसी के चलते गत देर रात रेड करके मशीनों को जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों बख्शा नहीं जाएगा। अवैध माइनिंग करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।