Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

मनरेगा के लिए कांग्रेस का ‘मिशन 2026’: नई कमेटी का गठन, 10 जनवरी से मोदी सरकार के खिलाफ ‘आर-पार’ की जंग

मनरेगा कानून का नाम बदलकर अब VB-G RAM G हो गया है. इसके विरोध में कांग्रेस ने ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ आंदोलन करने का ऐलान किया है. इसकी निगरानी के लिए अजय माकन की अध्यक्षता में एक कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. इसमें जयराम रमेश, प्रियांक खरगे, संदीप दीक्षित, उदित राज और अन्य नेताओं को शामिल किया गया है. 10 जनवरी से कांग्रेस का मनरेगा बचाओ अभियान चलेगा.

कांग्रेस का आरोप है कि नया VB-G RAM G एक्ट मनरेगा की आत्मा को खत्म कर रहा है, जिससे काम का अधिकार अब कानूनी हक नहीं रहेगा. इसके साथ ही इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को भी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया है. मनरेगा बचाओ अभियान के कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के नए कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरें. पंचायत से पार्लियामेंट तक यह आंदोलन चलेगा.

कमेटी में ये 9 लोग शामिल

  1. अजय माकन- संयोजक
  2. जयराम रमेश
  3. संदीप दीक्षित
  4. उदित राज
  5. प्रियांग खरगे
  6. डी अनसूया सीताक्का
  7. दीपिका पांडेय सिंह
  8. सुनील पवार
  9. मनीष शर्मा

Mgnrega

VB-G RAM G बन चुका है कानून

वीबी-जी राम जी का पूरा नाम ‘विकसित भारतगारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण ( Viksit Bharat Guarantee for Rozgar And Mission Gramin) है. मनरेगा कानून की जगह इसे नया नाम दिया गया है. पिछले साल दिसंबर में इसे संसद से पास किया गया. कुछ दिन बाद राष्ट्रपति ने भी इसे मंजूरी दे दी. इसके बाद यह अब यह कानून बन चुका है.

इस योजना का मकसद 2047 तक देश को एक ‘विकसित राष्ट्र’ बनाना है. यह योजना गांवों में रोजगार देने के साथ-साथ वहां आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए लाई गई है. इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. संसद में इसको लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. बावजूद इसके यह बिल अब कानून बन चुका है. कांग्रेस अभी भी इसके खिलाफ है.