बिहार के जमुई जिले के टेलवा बाजार रेलवे हॉल्ट के पास शनिवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. आसनसोल से सीमेंट लेकर आ रही एक मालगाड़ी पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि कई स्थानों पर पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके चलते इस रूट पर गुजरने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया. हालांकि, अब तक मालगाड़ी के डिरेल होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पूर्व आसनसोल मंडल के तहत आने वाले जसीडीह-सिमुलतला रेलखंड के बीच जमुई जिले टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बड़ुआ नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज पर एक मालगाड़ी पलट गई. यह गाड़ी आसनसोल की ओर से सीमेंट लेकर झाझा की ओर जा रही थी. इसी बीच अपलाइन मालगाड़ी शनिवार की रात करीब 11:40 बजे अचानक डीरेल गई. इस हादसे में मालगाड़ी के कुल 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 10 डिब्बे रेलवे ब्रिज पर ही पलट गए, जबकि 5 डिब्बे ब्रिज से नीचे बड़ुआ नदी में गिर गए.