Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तराखंड मौसम अपडेट: 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 2 फरवरी तक स्कूल बंद। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ ... अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो भारत और ईयू का ऐतिहासिक व्यापार समझौता यूजीसी के नये जातिगत भेदभाव नियम पर अदालती बवाल अपमान से आहत अयोध्या के जीएसटी कमिशनर ने इस्तीफा दे दिया ईडी को पहले ही पछाड़ चुकी हैं अब भाजपा की बारी है बत्तीस घंटे बाद भी गोदाम से उठ रहा है धुआं ब्रह्मपुत्र में नाव पलटने से सात लापता, बचाव अभियान जारी देश में ही बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसा नजारा देखने को मिला

पानीपत में तेज रफ्तार कैंटर ने महिला को कुचला, आरोपी मौके से फरार

पानीपत : पानीपत के गांव कुराड़ के पास घने कोहरे के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ड्यूटी के लिए घर से निकली एक महिला को तेज रफ्तार कैंटर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले की रहने वाली थी। हर रोज वह काम के लिए जाती थी। सोमवार को जब घर से काम पर जा रही थी तो कुराड़ गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच अधिकारी दिलबाग ने बताया कि आरोपी चालक पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।