नर्मदापुरम: मुहासा इंडस्ट्री प्लांट में स्थित आईनॉक्स ऑक्सीजन प्लांट में रविवार को एक हादसा हो गया. हादसा खाली टैंकर से नाइट्रोजन गैस को कन्वर्ट करने के दौरान हुआ. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिक्युरिटी गार्ड एवं स्टाफ की मदद से नर्मदापुरम के मालवी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर माखन नगर तहसीलदार एवं पुलिस स्टाफ पहुंचा और मौके स्थल की जानकारी लेकर पंचनामा बनाया. यह प्लांट कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन के लिए सुर्खियों में रहा था.
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट
मोहासा में स्थित मेसर्स आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्रदेश के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट में से एक है. यहां से रोज बड़े पैमाने पर गैस सप्लाई की जाती है. गैस की बड़ी उत्पादन इकाई होने के कारण प्लांट में लोडिंग-अनलोडिंग कार्य प्रतिदिन किया जाता है. एसडीएम जय सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”मुहासा में इंडस्ट्रियल प्लांट में आईनॉक्स ऑक्सीजन प्लांट है जहां टैंकर खाली करने के दौरान उसका जो प्रेशर कम किया जा रहा था, यह काम परिसर में ही किया जा रहा था. उसी समय गैस कंवर्ट करने के दौरान आग लग गई और एक ऑपरेटर महेंद्र यादव झुलस गया.
घायल को मालवी हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वह प्रॉपर डॉक्टरों की देखरेख में ऑब्जर्वेशन में हैं. आगे की स्थिति में डॉक्टर जैसा बताएंगे उपचार किया जाएगा.” उन्होंने बताया कि, टैंकर में ऑक्सीजन गैस थी. मामले में जांच की जाएगी, तहसीलदार ने पंचनामा की कार्रवाई कर ली है. ऑपरेटर के लिए क्या आर्थिक मदद की जाएगी उसके संबंध में बात की जाएगी.”