Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तराखंड मौसम अपडेट: 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 2 फरवरी तक स्कूल बंद। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ ... अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो भारत और ईयू का ऐतिहासिक व्यापार समझौता यूजीसी के नये जातिगत भेदभाव नियम पर अदालती बवाल अपमान से आहत अयोध्या के जीएसटी कमिशनर ने इस्तीफा दे दिया ईडी को पहले ही पछाड़ चुकी हैं अब भाजपा की बारी है बत्तीस घंटे बाद भी गोदाम से उठ रहा है धुआं ब्रह्मपुत्र में नाव पलटने से सात लापता, बचाव अभियान जारी देश में ही बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसा नजारा देखने को मिला

Punjab में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया नया Alert, पढ़ें मौसम का पूरा हाल…

चंडीगढ़: पंजाब में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आने वाले दो-तीन दिनों में राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब भर में ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। छह जिलों फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिलका, बठिंडा और मानसा में Yellow अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा जारी यह अलर्ट 48 घंटे तक प्रभावी रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 48 घंटों तक ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा। इस दौरान, राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री घटा है और यह सामान्य के करीब है। हालांकि, जहां पहले अधिकांश शहरों में तापमान 30 डिग्री के आसपास था, अब यह 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा, न्यूनतम तापमान में भी 0.7 डिग्री की कमी आई है और यह सामान्य से 2.7 डिग्री कम है।

आंकड़ों के मुताबिक, फरीदकोट में सबसे कम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं,

  • अमृतसर में 9.6°C,
  • लुधियाना में 9°C,

    • पटियाला में 10.1°C,
    • बठिंडा में 8°C,
    • गुरदासपुर में 10°C,
    • शहीद भगत सिंह नगर में 9.1°C तापमान दर्ज हुआ।

    जानकारी के अनुसार, अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि राज्य के अन्य क्षेत्रों में यह 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।