Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
जुगाड़ू वाहन बन रहे हादसों का कारण, मूकदर्शक बनी ट्रैफिक पुलिस पंजाब में एक और एनकाउंटर, पुलिस नाके पर चली गोलियां Punjab के स्कूलों में 20 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने की मांग, करवाया जा रहा Online Survey 328 पावन स्वरूपों के मामले में SGPC पुलिस का करे सहयोग: जत्थेदार गड़गज Jalandhar के एक क्वार्टर में पुलिस की Raid, भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद 3 करोड़ पंजाबियों के लिए खुशखबरी, 22 जनवरी से शुरू होगी योजाना, जानें क्या हैं शर्तें Ludhiana में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, रोहित गोदारा गैंग के 2 गुर्गे घायल रूसी हमलों से यूक्रेन के अनेक इलाकों में घोर अंधेरा लोहड़ी को लेकर पुलिस अलर्ट, जगह-जगह नाकाबंदी, सख्त आदेश हो गए जारी पंजाब की सियासत में हलचल, कांग्रेस ने बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लड़ने का किया ऐलान

खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला ‘काम तमाम’

झारखंड के खूंटी जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मां और चाचा के अवैध संबंध से बौखलाए बेटे ने चाचा को ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पूरा मामला खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के साके गांव का है. मृतक की पहचान सामु सोय के तौर पर हुई है, जो कि अनमैरिड था. वह अपने भतीजे एतवा सोय और उसकी मां के साथ उन्हीं के घर में रहता था. एक साथ रहने के दौरान भाभी और देवर को एक-दूसरे से प्यार हो गया. एतवा के बाहर जाने के बाद दोनों लोग बंद कमरे में मिला करते करते थे. इसी बीच चाचा और मां के बीच पनपे प्यार की भनक बेटे को लग गई.

अवैध संबंधों के चलते भतीजा बना हत्यारा

बदले की आग में जल रहे बेटे एतवा ने जैसे ही चाचा और मां को एक साथ कमरे में देखा तो वह अपना आपा खो बैठा. गुस्से में भतीजे ने चाचा की ईट-पत्थर और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. चीखने की आवाज सुनकर युवक की मौके पर पहुंची, लेकिन तब तब सामु की मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि वहीं खड़ा रहा. इसके बाद घटना की जानकारी अड़की थाने की पुलिस को दी गई.

चाचा की पीट-पीटकर हत्या

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत FSL टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. चाचा और मां को देखकर बेटे बौखला गया था. इसी के चलते गुस्से में उसने हत्या कर दी.