Breaking News in Hindi

रामलीला मैदान के साफ संकेत

भारतीय जनता पार्टी इस बात को समझना नहीं चाहती है कि अपने फैसलों की वजह से वह लगातार दिल्ली में लोकप्रियता और लोगों का भरोसा खो रही है। यह उस भाजपा का हाल है, जिसने कभी इस सरकार पर राज किया है। अब सिर्फ केंद्र सरकार की आड़ से सारा काम चलाना और अपने समर्थक अधिकारियों की बदौलत आम आदमी पार्टी के कामों को रोकना, जनता को नागवार गुजर रहा है।

यह साफ समझा जा सकता है कि अपनी नाक के नीचे पनप रही आम आदमी पार्टी की दिल्ली में लगातार जीतों से केंद्र सरकार बुरी तरह गुस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यों तो विश्वगुरु का खिताब सिर पर लिए फिरते हैं पर उन में जितना हेय, गुस्सा और ईर्ष्या है वह कम ही नेताओं में देखने को मिलती है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जिस तरीके से दिल्ली के लिए खास अध्यादेश लाया गया, उसके बाद अब संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हर काम में अड़चन डालने के लिए उन्होंने उपराज्यपाल को लगा रखा है। संविधान ने केंद्र सरकार को पुलिस व जमीन के अधिकार दिए हैं पर मोदी उस से संतुष्ट नहीं हैं और अकसर उन के उपराज्यपाल एक नया शिगूफा खड़ा किए रहते हैं।

सुप्रीम कोर्ट कई बार कह चुकी है कि संघीय प्रणाली के अंतर्गत चुनी हुई राज्य सरकारों के कामों में उपराज्यपालों के हक़ औपचारिक भर हैं और दिल्ली सरकार विशेष दर्जा होने के बावजूद कोई अपवाद नहीं है। मई माह में जब सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल के कुछ कामों को अंसवैधानिक कहा तो बौखलाहट व गुस्से में नरेंद्र मोदी ने अध्यादेश ला कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया। मामला सिर्फ कुछ सचिवों की नियुक्ति का है पर अध्यादेश इस तरह बनाया गया है कि मुख्यमंत्री मात्र कठपुतली बन कर रह जाए और बड़े बाबुओं की माने जो नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम करें।

दिल्ली कोई बड़ा प्रदेश नहीं है और दिल्ली आ कर चाहे जो कुछ भी कह ले, मुख्यमंत्री के पास एक जिला कमिश्नर से ज्यादा अधिकार वैसे भी नहीं हैं। ऐसे में उस से इतना जलना कि बारबार उपराज्यपाल से दखल देने को कहना केंद्र सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति को ही दर्शाता है। इस से साफ है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कानून व संविधान तो छोडि़ए, महज सामान्य लोकाचार को भी मानने को तैयार नहीं है।

इस जरिए भाजपा को दिल्ली में सफलता मिलेगी, इसकी बहुत कम गुंजाइश है क्योंकि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भी भाजपा पराजित हुई है। वैसे, मोदी की खुन्नस को जायज बताने के लिए यह कहा जा सकता है कि 2014 में मोदी के गद्दी पर बैठने के तुरंत बाद अरविंद केजीवाल को उन्हीं वोटरों ने 70 में से 67 विधानसभाई सीटें दी थीं जिन्होंने सातों संसदीय सीटें नरेंद्र मोदी को दी थीं। उस के बाद नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी रहा और फिर 2019 में आम चुनावों में फिर सातों सीटें नरेंद्र मोदी को मिलीं तो उन का अहं शांत हुआ पर कुछ दिनों के लिए ही।

क्योंकि, 2019 के ही विधानसभा चुनावों में फिर अरविंद केजरीवाल भारी जीत पा गए। उस के बाद नगर निगम, जो 3 हिस्सों में बंटा था, एक किया गया पर फिर भी अरविंद केजरीवाल भाजपा से छीन ले गए। अब फिर बौखलाहट जारी है कि केंद्र सरकार की नाक के नीचे क्यों और कैसे अरविंद केजरीवाल अपनी बढ़त बनाए हुए हैं।

उन के उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया हुआ है, एक और वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार किया हुआ है। लेकिन जिन हथकंडों को आजमाया जा रहा है, वे जनता के बीच भाजपा की विश्वसनीयता को कम कर रहे हैं, यह कोई बच्चा भी समझ सकता है। लेकिन इससे दीर्घकालीन राजनीति का क्या लाभ हो सकता है, यह स्पष्ट नहीं है।

हो सकता है कि भाजपा के लोग यह मानकर चल रहे हैं कि राज्य सरकार को काम नहीं करने का अवसर देकर वह जनता को ही मजबूर कर देंगे कि वह भाजपा की सरकार को चुनें ताकि उनका काम हो सके। दरअसल भारतीय राजनीति में यह प्रयोग पहले भी विफल हो चुका है क्योंकि कई मायनों में भारतीय मतदाता बहुत जिद्दी होता है।

आम भारतीय जनता को जितना दबाया जाता है वह उतनी बगावती हो जाती है। दिल्ली के लिए अध्यादेश लाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने जिस तरीके से पूरे देश में घूमकर इस अध्यादेश के खिलाफ नेताओं को एकजुट करने की कोशिश की, उससे साफ है कि बड़े राजनीतिक मंच पर केजरीवाल का काम भाजपा के मुकाबले अधिक प्रभावशाली दिखता है।

दूसरी तरफ भाजपा अपने गोंडा के सांसद बृजभूषण सिंह की वजह से भी अपने ही मतदाताओं का भरोसा खो रही है, ऐसा एक सर्वेक्षण में सामने आ चुका है। इससे जो नया सवाल खड़ा हो रहा है वह यह है कि अगले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीटों पर भाजपा किस बात के लिए वोट मांगने जनता के पास जाएगी।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।