-
बाइक सवार अपराधियों ने गोलियां चलायी
-
हमले में उनका अंगरक्षक भी घायल हुआ है
-
सूचना पाकर एसपी हजारीबाग भी खुद पहुंचे
राष्ट्रीय खबर
हजारीबागः हजारीबाग जिला में एनटीपीसी के लिए काम करने वाली कंपनी के जीएम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना 9 मई को दोपहर में एनटीपीसी साइट ऑफिस हजारीबाग रोड के समीप घटी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के केरेडारी में एनटीपीसी की चट्टी बारियातू कोल माइंस है। यहां एनटीपीसी के लिए रित्विक कंपनी काम कर रही है। उक्त कंपनी के जीएम शरद कुमार सारद की एनटीपीसी साइट ऑफिस हजारीबाग रोड के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना पर क्या कहा एसपी ने देखें
यह घटना बड़कागांव थाना क्षेत्र में घटी। बताया जाता है कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। हमले में जीएम का बॉडीगार्ड भी गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन शुरू की दी। फिलहाल अपराधियों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस घटना की सूचना पाकर एसपी चोथे मनोज रतन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एक्शन लेते घायल अंगरक्षक के पास पहुंचकर पुरे घटना की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द उद्भेदन का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश का काम चल रहा है।
बताते चलें कि त्रृत्विक कंपनी एनटीपीसी के लिए कोल उत्खनन का काम करती है। हजारीबाग के बड़कागांव स्थित एनटीपीसी साइट ऑफिस के निकट अपराधियों ने ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर का नाम शरद बाबू था। जो हैदराबाद के रहने वाले थें।
बताया जा रहा है कि यह अपने कार्यालय गाड़ी से बैठकर जा रहे थे उसी दौरान दो अपराधी मोटरसाइकिल पर उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दिया। जिससे घटनास्थल पर ही शरद बाबू की मौत हो गई। वहीं उनका बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल है।जिसका इलाज हजारीबाग के आरोग्यं अस्पताल में चल रहा है।
ऋत्विक कंपनी एनटीपीसी के लिए कोल उत्खनन का काम करती है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधी पीछे से पीछा करते हुए आ रहे थे और इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी पीछे से गोली चला घटना को अंजाम दिया।
त्रिवेणी के एजीएम गोपाल सिंह को गोली मारकर की गई थी हत्या
घटना के बाद सीसी कैमरा खंगालने में जुटी पुलिस