धार्मिकरांची

हरमू श्याम मंदिर में महास्नान में कई लोग हुए शामिल

रांचीः जय जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम शरणागत हम आए आपके दर्शन हमको दे दो श्याम के भजन स्वर से हरमू रोड का श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था खाटू नरेश का वैशाख अमावस्या का स्नान अनुष्ठान का आज प्रातः 5:30 बजे मंगला आरती व भोग अर्पित करने के बाद पर्दा लगाकर अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। गंगाजल गुलाब जल शहद दूध दही गुड केसर गुलाब फूल आदि के महामिश्रण से खाटू नरेश को महास्नान कराकर नवीन वस्त्र बागा पहनाया गया।

कोलकाता से मंगाए गए सुगंधित फूल तथा लाल गुलाब सफेद बेली लाल कमल रजनीगंधा पीला गेंदा व तुलसीदल की मोटी मोटी मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया । मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को फूल माला से सजाया गया। खाटू नरेश को मोर पंख की माला विशेष रूप से पहनाई गई ।

खाटू नरेश को सुगंधित गुलाब के रुह से विशेष मसाज किया गया। पंच मेवे का भोग चढ़ाया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री ललित कुमार पोद्दार ने नवीन वस्त्र बागा व विशेष श्रृंगार की सेवा एवं रजनी गुप्ता व हरिशंकर गुप्ता ने अलग-अलग पंचमेवा प्रसाद का सेवा निवेदित की ।

श्री श्याम मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा के मार्गदर्शन में मंदिर के आचार्यों ने वैदिक रीति से महास्नान अनुष्ठान विधिवत किया। अमावस्या के अवसर पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन ने श्री श्याम मंदिर पहुंचकर खाटू नरेश के दरबार में मत्था टेका। श्री श्याम दरबार के पट खुलते ही खाटू नरेश की जय कारों के बीच प्रातः 8:30 बजे विशेष श्रृंगार आरती की गई।

ज्ञातव्य है कि श्री श्याम बाबा के मुख्य देवस्थल श्री खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर में भी आज महास्नान अनुष्ठान किया गया। सुगंधित फूलों की सुगंध से मंदिर परिसर का वातावरण सुगंधमय हो रहा था। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया श्रवण ढानढनिया राधेश्याम पोद्दार हरिशंकर परशुरामपुरिया श्याम सुंदर जोशी गोपाल मुरारका दिनेश अग्रवाल किशन शर्मा ललित पोद्दार किशन पोद्दार सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा शनिवार 22 अप्रैल को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में अक्षय तृतीया पर्व एवं 59 वा श्री श्याम भंडारा का आयोजन होगा। अध्यक्ष सुरेश सरावगी मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने अक्षय तृतीया की विशेष आरती प्रातः 8:30 व भंडारे में संध्या 5:00 बजे मंदिर पधारने का निवेदन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button