Breaking News in Hindi

भागलपुर पुलिस लाइन में इफ्तार पार्टी का आयोजन

  •  अन्य रोजेदारों के साथ जवान भी शामिल हुए इफ्तार में

  • कई वर्षों के अंतराल पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

  • पुलिस लाइन की दूसरी व्यवस्थाओँ को देखा

दीपक नौरंगी

भागलपुरः यहां के पुलिस लाइन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। 2019 के बाद पहली बार किसी एसएसपी ने रोजा में रह रहे पुलिस जवानों के साथ इफ्तार पार्टी में हुए शामिल हुए। बीच में कोरोना की वजह से भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सका था।

वैसे जो भी पुलिसकर्मी अपनी महत्वपूर्ण ड्यूटी निभाते हुए लगातार रोजा में है उनकी भावना को कौन समझने वाला है लेकिन एसएसपी आनंद कुमार ने एक बड़ा पैगाम और संदेश देने का काम किया है।

वह काफी देर तक अपने पुलिस जवानों के साथ इफ्तार पार्टी में हुए शामिल रहे और जो जो पुलिसकर्मी रोजा में है उनसे बातचीत की। फिर वह पुलिस लाइन की कई समस्याओं से भी अवगत हुए। पुलिस बैरक गए कैसे पुलिसकर्मियों के लिए खाना बन रहा है उसकी बारीकी से उसे देखा।

कई वर्षों के बाद भागलपुर पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों में चेहरे पर खुशी दिखी है और हर पुलिसकर्मी अपनी समस्या आसानी से एसएसपी आनंद कुमार को बता रहे हैं। भागलपुर पुलिस लाइन में काफी संख्या में  रोजेदारों पुलिसकर्मी रोजा इफ्तार किया साथ ही भाईचारे का बेहतर संदेश देने का भी कार्य किया।

सभी पुलिसकर्मियों ने भी इसमें अपनी मौजूदगी देकर मिल्लत मोहब्बत व शांति का पैगाम दिया। मंगलवार के दिन इस इफ्तार पार्टी में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिटी डीएसपी अजय चौधरी सिटी एसपी अमित रंजन और ट्रेनिंग एएसपी, सार्जेंट मेजर के अलावे कई थाने के थानाध्यक्ष और पुलिस जवान मौजूद थे।

वहीं एसएसपी ने पाक रमजान के पवित्र महीने में एक साथ रोजेदारों के साथ बैठकर इफ्तार किया। साथ ही उन्होंने कहा यह त्यौहार रमजान उल मुबारक का पार्क व पवित्र महीना है इसे हम लोगों को भाईचारे और मिल्लत का पैगाम देकर मनाना चाहिए। यह महीना रहमत व बरकत से भरपूर होता है। पहली बार एसएसपी आनंद कुमार की कार्यशैली को देखते हुए पुलिसकर्मियों के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.