रांचीः बरियातू रोड स्थित महावीर भवन में रविवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कर भगवान महावीर आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता, मेडिका ग्रुप के एमडी उदयन लहरी, बतौर विशिष्ट अतिथि रांची सांसद संजय सेठ, रास सांसद महुआ माजी, रांची विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल, अध्यक्ष पूरनमल जैन, धरमचंद रारा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष विनय सरावगी एवं धन्यवाद ज्ञापन पदम् कुमार छाबड़ा ने किया।
अध्यक्षीय भाषण देते हुए भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी ने कहा कि संस्था अठारह वर्ष से इस क्षेत्र में कार्या कर रही है, जिसे आज अस्पताल के माध्यम से बड़ा रूप दिया गया है| यहां गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज, आॅपरेशन, दवाई, भोजन एवं ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। दो वर्ष पूर्व मोबाईल वैन शुरू किया गया है जिसके माध्यम से पूरे झारखण्ड में 399 कैम्प के माध्यम से 26047 मरीजों के आँख की जाँच की गई। 430 मरीजों का मोतियाविंद, 30 मरीजों का ग्लोकोमा एवं 20 रेटिना का निशुल्क ऑपरेशन कराया गया है l
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जैन समाज हमेशा से पुण्य का कार्य करती रहे है| भगवान महावीर के नाम पर बनाए गए इस आई हॉस्पिटल में लोग नि:शुल्क इलाज का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में हम हमेशा तत्पर रहेंगे। सांसद संजय सेठ ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और जैन समुदाय ने इस कार्य में कोई कमी नहीं की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आई हॉस्पिटल में बिना किसी परेशानी के लोग अपना इलाज करा सकेंगे। उन्होंने संस्था से कांके कैंसर हॉस्पिटल के समीप भी मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस बनाने का आग्रह किया।
रास सांसद महुआ माजी ने कहा कि आज प्राइवेट हॉस्पिटल में लोगों का इलाज कराना असंभव हो गया है, ऐसे में भगवान महावीर आई हॉस्पिटल लोगों का नि:शुल्क इलाज कर रहा जो सराहनीय है। रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज प्राईवेट हॉस्पिटल में गरीबों का इलाज काफी मुश्किल हो गया है।
ऐसे में निशुल्क इलाज का प्रयास सराहनीय है। बस संस्था से आग्रह है कि इसे स्वय चलाये। हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर कांके विधायक समरी लाल ने खुशी जताते हुए कहा कि मेरे विधानसभा में भगवान महावीर के नाम पर गरीबों के लिए नि:शुल्क आई हॉस्पिटल एक नया अध्याय जुड़ गया है।
उन्होंने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी के आंखों की रौशनी देना पुण्य का काम है। इस मौके पर संयोजक सुभाष विनायका, अजय मारू, किशोर मंत्री, डॉ वी के जैन, एम पी अजमेरा, गोविन्द सरावगी, संतोष पाटनी, एवीपी अनिल शर्मा, संजय पाटनी,छीतरमल जैन, उम्मेदमल काला, शिव कुमार सिंह, बसंत मितल, भागचंद जी पोद्दार, पंकज सेठी समेत काफी लोग मौजूद थे।