देशराज काजस्वास्थ्य

दोबारा खतरे की सीमा के करीब पहुंच रहा है कोरोना

चेतावनियों के बाद भी आम आदमी अब भी नहीं कर रहे हैं परहेज

  • चार और संक्रमितों की मौत की खबर

  • सक्रिय रोगी बढ़कर 18 हजार से अधिक

  • नये इलाकों तक फैलती जा रही महामारी

नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी और तीन हजार से ज्यादा नये मामले सामने आने से सक्रिय मामलों की संख्या 18 हजार से अधिक हो गयी है। इस बीच जारी कोविड टीकाकरण के दौर में 2799 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220 करोड़ 66 लाख 11 हजार 814 लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2035 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 18,389 हो गयी है। इसी अवधि में चार व्यक्तियों की इस बीमारी से मौत हो गयी जबकि 1784 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 578 की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 323, दिल्ली में 271 , महाराष्ट्र में 234 और कर्नाटक में 151 सक्रिय मामले बढ़े हैं। गोवा में 83 हरियाणा में 80 , उत्तर प्रदेश में 69, तमिलनाडु में 59 , पंजाब में 41 , छत्तीसगढ़ में 29 , चंडीगढ़ में 25 , जम्मू कश्मीर में 21 , ओडिशा में 18 , पुड्डुचेरी में 17 , उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 14-14 , लद्दाख और आंध्र प्रदेश में 13-13 सक्रिय मामलों की बढ़ोतरी हुई है। इसी दौरान दिल्ली हरियाणा , केरल और राजस्थान में एक-एक मरीज अपनी जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,823 नए कोविद -19 मामले दर्ज किए, जो कल से 27 प्रतिशत अधिक है। 24 घंटे के अंतराल में दिल्ली, हरियाणा, केरल और राजस्थान से एक-एक मौत की सूचना मिली थी और एक की केरल द्वारा पुष्टि की गई थी। 18,389 पर, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड 19 रिकवरी दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई। दैनिक सकारात्मकता दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.24 प्रतिशत रही। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। भारत ने कल 2,994 नए कोविड -19 संक्रमण दर्ज किए थे, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button