गुड न्यूजपलामूमुख्य समाचारशिक्षा

कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा करायें संचालन: उपायुक्त

जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा शुरू, उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

मेदिनीनगरः झारखंड अधिविध परीक्षा परिषद (जैक) की ओर से वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा-2023 की विधिवत परीक्षा आज से शुरू हो गई है।

कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने गिरीवर प्लस टू उच्च विद्यालय, मेदिनीनगर स्थित परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन का निदेश दिया।

उपायुक्त ने पलामू जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने का सख्त निदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान ही प्रवेश पत्र की जांच सख्ती से करना सुनिश्चित करें।

मैट्रिक के विद्यार्थियों के लिए वाणिज्य एवं गृहविज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में आज की परीक्षा 18 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। मैट्रिक परीक्षा के लिए 1359 आवंटित परीक्षार्थियों में से 1341 उपस्थित हुए, जबकि 18 अनुपस्थित रहे।

वहीं इंटरमीडिएट में अनिवार्य मूल विषय मातृभाषा, हिन्दी-ए, बी एवं अंग्रेजी-ए की परीक्षा दूसरे पाली में आज की परीक्षा 35 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। इसमें कुल आवंटित  14088 परीक्षार्थियों में से 13730 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 358 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त खैरियत रिपोर्ट के अनुसार किसी भी परीक्षा केन्द्रों पर निष्कासन की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। जिलेभर में परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

वायुसेना में नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ, 17 मार्च से होगा पंजीकरण

मेदिनीनगरः अग्निवीर योजना के तहत  भारतीय वायु सेना में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अग्निवीरवायु के लिए पंजीकरण 17 मार्च 2023 को 10:00 बजे से शुरू होगी और 31 मार्च 2023 को 17:00 बजे तक अंतिम आवेदन प्राप्त किया जाएगा।

भारतीय वायु सेना में नियुक्ति को लेकर सेना के कमान अधिकारी विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी पलामू जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में 17 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक विजिट करेंगे।

इस संबंध में विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निवीर को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक और अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं से मिलकर संवाद करेंगे।

उन्होंने बताया कि पलामू जिले के युवा छात्र छात्राओं को भारतीय वायुसेना में भर्ती होने के लिए सुनहरे अवसर का फायदा उठाना चाहिए। भारतीय वायु सेना में भर्ती होकर युवाओं को अपने देश के प्रति देश प्रेम जाहिर करने और अपने परिवार को गौरवान्वित महसूस कराने का यह सुनहरा अवसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button