Breaking News in Hindi

ग्रामीणों ने मांग की स्कूल की बाउंड्री के लिए जगह छोड़े

राष्ट्रीय खबर

हरिहरगंज/पलामू : प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती तूरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरवादोहरी पोशाक क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्कूल की बाउंड्री के लिए जगह छोड़कर सड़क बनाने की मांग की है।

मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल प्रांगण में स्कूली बच्चों के साथ इकट्ठा होकर स्कूल से सटे निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया।  इस संबंध में राम प्रवेश यादव, सुदामा यादव, भरत यादव ,नरेश यादव ,सत्येंद्र यादव, अखिलेश यादव, रामस्वरूप यादव , शिव नारायण यादव , उदय यादव, विनोद कुमार ,जितेंद्र कुमार ,आकाश कुमार ,मनीष यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्कूल से सटे निर्माण कार्य किए जाने से अध्ययनरत स्कूली बच्चों को एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ग्रामिणों के अनुसार स्कूल का बाउंड्री नही होने से प्रार्थना सभा के साथ ही स्कूल आने जाने और खेल कूद के दौरान सड़क हादसा का भय बना रहता है। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर नक्शा खतियान के आधार पर आम रास्ता निर्माण कराने की मांग की थी।

इस आलोक में सीआई ने स्थल निरीक्षण कर सीओ को जांच रिपोर्ट भी सौंपी गई है। जिसमें सड़क निर्माण कार्य आम रास्ता से हटकर और स्कूल से सटाकर कराने से ग्रामीणों में आक्रोश की बात कही गई है।

बता दें कि ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देने के महिनों बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबन्ध में अंचलाधिकारी बासुदेव राय ने पूछे जाने पर बताया कि ग्रामीणों द्धारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिस आलोक में इसका शीघ्र ही निष्पादन करा दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.