Breaking News in Hindi

एनएच 98 के किनारे निर्मित नाले का पटिया क्षतिग्रस्त

राष्ट्रीय खबर

हरिहरगंज / पलामू : जिले के सूदूरवर्ती हरिहरगंज प्रखण्ड अन्तर्गत एनएच 98 के दोनों किनारे निर्मित नाला और पटिया कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो जाने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। बता दें कि एनएच पर जब जाम की स्थिति बनी जाती है इस दौरान पैदल चलने वाले राहगीर नाले से होकर गुजरते हैं।

किंतु एसबीआई बैंक के सामने , सीता प्लस टू उवि के सामने , पुरानी और न्यू बस स्टैंड के आस पास कई जगहों पर नाले और पटिया क्षतिग्रस्त हो चुका है को राहगीरों के लिए परेशानियों का कारण बन गई है। कई बार राहगीर और कोचिंग सेंटरों व स्कूलों में पढ़ाई करने जाते समय स्कूली बच्चें भी गिरकर कर जख्मी होते रहे हैं।

कई प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के समीप एसबीआई बैंक के सामने और उसके आस पास कई जगहों पर नाला काफी दिनों से डैमेज हो गया है। इस दौरान उस नाले से पार करते समय बुजुर्ग खाताधारी गिरते रहे हैं।

विदित हो कि बीते दो साल पहले ही 21 करोड़ 38 लाख़ की लागत से सड़क के साथ नाला का निर्माण कराया गया था। गया था। इस सम्बंध में कई प्रबुद्घ लोगों ने बताया कि सड़क के साथ ही नाला का निर्माण करवाया गया था।

लेकिन निर्माण कार्य घटिया होने के कारण सड़क और नाला दोनों की हालात काफी जर्जर हो चुका है। हालांकि कई प्रबुद्धजनों के द्वारा कई बार अधिकारियों और सक्षम जनप्रतिनिधियों से घटिया निर्माण की शिकायत की भी की गई। बाबजूद इसके किसी ने इस समस्या के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया। जो संबन्धित संवेदक के साथ अधिकारियों की मिलीभगत दर्शाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.