चुनावधार्मिकपलामू

श्रीमहावीर नवयुवक दल का चुनाव संपन्न

मेदिनीनगरः भगवान श्रीराम की जयंती समारोह रामनवमी को लेकर श्री महावीर नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष का चुनाव किया गया। युगल किशोर प्रसाद एक बार फिर से नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष चुने गए।

शिवाला घाट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण  में हुई बैठक में युगल किशोर प्रसाद को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। युगल किशोर को बारहवी बार यह जिम्मेवारी सौंपी गई।

इसके पूर्व वे  ग्यारह बार श्री महावीर नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष रह चुके हैं। अध्यक्ष चुने जाने पर युगल किशोर प्रसाद ने कहा कि उनका प्रयास शांति सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पूरे उल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाये जाने का होगा। जल्द ही कमेटी के अन्य पदधारियों की घोषणा भी कर दी जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता गणेश गिरी ने की राम संचालन विजय ओझा ने किया बैठक में दुर्गा जाैहरी, बबलू गुप्ता, प्रभात उदयपुरी, नागेंद्र प्रसाद नागिन, बिट्टू पाठक, रामनाथ चंद्रवंशी, ज्योति पांडेय, सोमेश सिंह, प्रभात कुमार, अग्रवाल सुरेश कुमार टाम,  अजीत सिन्हा , मुकेश अग्रवाल , राजू चंद्रवंशी , मनोहर कुमार लाली , कमल गुप्ता , श्याम जी चौधरी, आशीष भारद्वाज ,कुंवर अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, रितेश कुमार लवली, विनीत पांडे अमन कुमार, मनीष भिवानिया, पंकज शर्मा, राजकुमार बर्मन,  गुड्डू बर्मन, संजय बर्मन, ब्रजेश शुक्ला अमृता अग्रवाल चंद्रभूषण चंद्रवंशी रमेश शुक्ला छोटी त्रिपाठी शंभू अग्रवाल, मुन्ना कुमार लल्लू श्रावण अग्रवाल, अमित कुमार टूटू, निकू सिंह, राम काफी संख्या में राम भक्त मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button