-
अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है
-
कई राज्यों में इसके रोगियों की संख्या बढ़ी
-
सभी राज्यों को ऑक्सीजन की तैयारी रखने को कहा
राष्ट्रीय खबर
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के केस भी एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। एक समय जहां रोजाना कोविड के 200 से नीचे रिपोर्ट किए जा रहे थे वहीं अब 400 से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर भी चिंता जाहिर की है।
केंद्रीय स्वास्थय सचिव राजेश भूषण ने इस बाबत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है जिसमें कोरोना के बढ़ते केस पर कड़ाई से नजर रखने को कहा गया है। पिछले 11 दिनों की बात करें तो देश में रोजाना कोविड के 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं इन्फ्लूएंजा वायरस एच3एन2 के मरीज भी बढ़ रहे हैं।
दिल्ली सहित पूरे देश में एच3एन2 के मामले देखे जा रहे हैं। केंद्र ने राज्यों से दवाओं और मेडिकल ऑक्सिजन की उपलब्धता, कोविड-19 और इंफ्लुएंजा के खिलाफ टीकाकरण जैसी अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने का भी अनुरोध किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। पत्र में ऐसे मरीजों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है जिन्हें सांस संबंधी दिक्कतें या इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण हैं।
राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि भारत में कुछ महीनों से कोरोना के मामलों में काफी कमी देखी जा रही थी लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं और इनपर ध्यान देने की जरूरत है। स्वास्थ्य सचिव ने आगे बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम और कोविड-19 वैक्सीनेशन की कवरेज में वृद्धि हुई है।
लेकिन इसके बाद भी हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटेकॉल शामिल है। देश में जहां कुछ महीनों से कोराना के मामलों में काफी कमी देखी जा रही थी वहीं अब इसके केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जहां एक समय रोज 200 से नीचे मामले सामने आए थे वहीं अब 400 से ऊपर केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं। एक दिन पहले ही देश में 440 केस दर्ज किए गए हैं वहीं 3 व्यक्तियों की मौत की भी खबर है। ये मौतें केरल, कर्नाटक और राजस्थान में हुई हैं। वहीं गुरुवार को 379 मामले सामने आए थे।
भले ही कोविड के दौरान इसके वायरस में म्यूटेशन यानी मूल स्वरूप में बदलाव की बात आम लोगों तक पहली बार पहुंची, लेकिन हकीकत यह है कि कोविड से पहले से ही इन्फ्लूएंजा वायरस में बदलाव होता रहा है।
एक्सपर्ट्स का दावा है कि सबसे ज्यादा इन्फ्लूएंजा वायरस में ही बदलाव होता है। इसलिए बाजार में उपलब्ध इन्फ्लूएंजा वैक्सीन में भी हर साल बदलाव करना जरूरी हो जाता है। इस बार इन्फ्लूएंजा वायरस में जो बदलाव हुआ है, उसे एच3एन2 के रूप में पहचान दी गई है, जो पहले की तुलना में ना केवल तेजी से फैल रहा है, बल्कि ज्यादा गंभीर व लंबी बीमारी कर रहा है और कुछ मामले में जानलेवा भी साबित हो रहा है। दिल्ली सहित पूरे देश में एच3एन2 के मामले देखे जा रहे हैं।
एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि यह इन्फ्लूएंजा का सब-वेरिएंट है। पहले जो एच1एन1 होता था। उसमें बदलाव हो गया है और अब यह एच3एन2 है। चूंकि पहली बार पूरे देश में सर्विलांस की जा रही है, जिसकी वजह से इसका पता चला है।
वहीं, बीएलके हॉस्पिटल के रेस्पिरेटरी एक्सपर्ट डॉ. संदीप नय्यर ने कहा कि जो लोग कोविड के सीवियर मरीज रहे हैं और उनका लंग्स अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हुआ है, उनमें इसका संक्रमण होने पर यह ज्यादा सीवियर हो रहा है। दूसरी बड़ी वजह है कि इस वायरस में बड़ा म्यूटेशन हुआ है। तीसरी वजह प्रदूषण है।
महाराष्ट्र में मास्क और हाथ धोने की हिदायत दी गयी
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शहर में एच3एन2 वायरस के प्रवेश को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों से मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील की है।
स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारस मंडलाचा ने कहा कि रोगियों को मास्क लगाना चाहिए, नियमित रूप से हाथ धोना चाहिए, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए, साधारण भोजन करना चाहिए, पांच दिनों तक आराम करना चाहिए, घर में अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए और डॉक्टर की सलाह से दवा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रोगियों की देखभाल उसी प्रकार से की जानी चाहिए जैसा कि कोविड-19 से संक्रमित होने पर उनकी देखभाल की जाती है। वर्तमान में देश में एच3एन2 वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और देश में एच3एन2 के कारण दो रोगियों की मौत भी हो चुकी है।
इस बीच, एच3एन2 वायरस इस शहर में भी प्रवेश कर चुका है और लोगों के घरों में बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण वाले रोगी मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की कि वे मास्क का उपयोग करें, नियमित रूप से हाथ धोएं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। केंद्र सरकार ने भी राज्यों को इसके लिए अलर्ट किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस वायरस का शिकार सभी उम्र के लोग हो रहे हैं।