मेदिनीनगरः आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एक जांच टीम नौडीहा बाजार अंचल के ग्राम कुहकू कला के टोला-बुलकडीह छाड़न में यहां के स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर गैर तरीके से हुए माइंस लीज की जांच की।
जांच के क्रम में पाया कि सासाराम के राम नारायण सिंह ,श्याम नारायण सिंह शंभू नारायण सिंह ,वगैराह ने अवैध तरीके से खतियान रैयत हुसैनी लोहार के नाम उक्त खतियानी भूमि की माइंस लीज करवा लिया। जिसका मुकदमा भी पलामू जिला व्यवहार न्यायालय में मूल वाद संख्या 15 -2020 चल रहा है।
अनुमंडल पदाधिकारी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लीजधारी व्यक्ति और उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जेसीबी के साथ आकर यहां के मूल वासियों के घर को उजाड़ कर ढाह दिया गया।
खेती योग्य जमीन को भी बर्बाद कर दिया गया। इन खेतों में फसल लगा हुआ है। कुआं को भी भर दिया गया और स्थानीय ग्रामीणों को बोला गया कि अगर आप इस बीच कोई आएगा तो उसको जान से मार देंगे और पिस्तौल के बल पर यह गैरकानूनी रूप से काम कराया जा रहा है।
भाकपा जिला सचिव श्री रूचिर कुमार तिवारी ने पाया कि इस भूमि के बगल में चेक डैम जो बना हुआ है। बगल में ही एक नया एक चेक डैम निर्माण कार्य सोनवा नाला के पास किया गया है। जिसे झारखंड सरकार ने करवाया जिसमें हजारों मवेशी लोग पानी पीते हैं। मवेशियों के चारागाह का जगह है बगल में फॉरेस्ट का जमीन भी सटा हुआ है जिसमें पौधा लगा हुआ है।
ऐसी जगह को बिना जांच पड़ताल किए बिना ग्रामसभा किए लीज धारियों को दे दिया गया यह समझ से परे है। यह गैरकानूनी तरीके से काम किया गया है जिसकी जांच जरूरी है। कम्युनिस्ट पार्टी जमींदारों के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी और इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।
यह मांग की गयी कि पलामू उपायुक्त इस पर संज्ञान ले स्थानीय रहे लोगों के गिराया गया घर का उचित मुआवजा दें और जो घर गिराया है उस पर एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए। साथ ही घर में रखा गया लाखों की संपत्ति चना अनाज, चावल, गुड़ जो बर्बाद किया गया है उसका भी मुआवजा जिला प्रशासन को अविलंब देना चाहिए।
आज भी इस जमीन में गेहूं, तीसी,चना और अरहर का फसल लगा हुआ है। ऐसी परिस्थिति में कृषि योग पानी जहां जल स्रोतों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी गाइडलाइन है लीज देना गैरकानूनी है जिसका अविलंब लीज रद्द होना चाहिए अन्यथा कम्युनिस्ट पार्टी ग्रामीणों को साथ लेकर के पलामू डीसी के समक्ष आमरण अनशन पर भी बैठने को बाध्य हो जाएगी।
जांच टीम में भाकपा जिला सचिव के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह, अंचल सचिव अलख देवराम, राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र बैठा चलितर भूइंया आदि लोग थे।
मौके पर नथुनी विश्वकर्मा, गनौरी विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, अशोक, भिखारी, क कईल भूइंया, शिव भूइंया,नधु भूइंया, बिनोद भूइंया, इंदरजीत भूइंया,सागर भूइंया, उषा देवी, सोना देवी,प्रमिला देवी, सीमा देवी, ज्योति देवी, धाना देवी, मैथिली देवी, बिमली देवी, लखमिनिया देवी , मानमती देवी , शंभू यादव आनंद विश्वकर्मा चमन विश्वकर्मा राजू बैठा, अक्षय कुमार, कलिया देवी, रीमा देवी, सहित सैकड़ों प्रभावित लोग उपस्थित थे।