जयपुरः पुरानी कहावत है कि नाराज ऊंट अपने मालिक के लिए भी खतरा होता है। यह कहावत फिर से सही साबित हुआ। एक पालतू ऊंच के हमले में उसके मालिक की ही मौत हो गयी।
ऊंट इतना नाराज हो गया था कि उसने अपने ही मालिक का सिर चबा लिया और फिर जमीन पर पटक दिया। ऊंट के मालिक की मौके पर ही मौत हो गई।
बाद में ऊंट को एक पेड़ से बांध दिया गया। ऊंट के इस आक्रामक रवैये की वजह से स्थानीय लोगों ने लाठी से पीट पीटकर ऊंट को भी मार डाला।
घटना राजस्थान के बीकानेर के पांचू गांव की है। गांव में एक ऊंट को उसके मालिक ने बांध रखा था। ऊँटों को एक के बाद एक घूमते देख वह ऊँट भी खोलकर बाहर आना चाहता है।
बंधन कड़ा था और काफी कोशिशों के बाद भी ऊंट इस बंधन नहीं तोड़ पाया और गुस्से में आकर मालिक पर ही झपट पड़ा। ऊंट को संभालने आये मालिक पर ही उसने जानलेवा हमला किया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ऊंट ने गुस्से में मालिक के सिर पर काट लिया और उसे ऊपर उठा लिया। इसके बाद ऊंट ने मालिक को जमीन पर पटक दिया। मालिक का सिर ऊँट के मुँह में लगा था।
ऊंट के मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद गांव में अफरातफरी मच गयी। पागल ऊंट को पकड़ने के लिए गांव के अनेक लोग आये। सभी ने मिलकर किसी तरह इसे कब्जे में किया।
दोबारा पकड़े जाने के बाद ऊंट शांत हो गया था। लेकिन गांव के लोगों ने इस आचरण की वजह से उसे इसी बंधी हुई हालत में लाठियों से पीटकर मार डाला।