बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ का कहना है कि वह कभी लीड और सपोर्टिंग रोल में अंतर नहीं करते हैं। जैकी श्राफ को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये चार दशक हो गये हैं। जैकी श्राफ ने बताया कि उन्होंने कभी किसी रोल के लिए मना नहीं किय है। जैकी श्राफ ने कहा, फिल्म इंडस्ट्री मेरे साथ बहुत एक्सपेरिमेंट करती है क्योंकि शायद फिल्ममेकर जानते हैं कि मैं कभी किसी किरदार के लिए न नहीं कहता। मैं कभी लीड रोल और छोटे रोल में अंतर नहीं करता। फिल्म देवदास में लीड रोल शाहरुख का था पर मुझे चुन्नीलाल का किरदार मिला जो बेहतरीन था। वहीं मिशन कश्मीर में संजय दत्त और ऋतिक रोशन दोनों हीरो थे और मैं एक बुरे आदमी का किरदार निभा रहा था जिसमें मेरे सिर्फ सात सीन थे। जैकी श्राफ ने कहा, मैं हमेशा एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार रहता हूं। मुझे ये कभी परेशान नहीं करता कि मैं हीरो नहीं हूं। मैं ये सोचता हूं मैं किसी फिल्म का हिस्सा हूं ये ज्यादा जरूरी है। जैकी श्रॉफ इन दिनों फिल्म बाप में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल और संजय दत्त की भी अहम भूमिका है।
ब्रेकिंग
मलेरिया सहित अन्य घातक रोगों पर नियंत्रण की नई सोच
असम में पीएम-किसान योजना में बड़ा घोटाला
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में दस लाख ऋण
डेपसांग में गश्त को लेकर कोई बाधा नहीं: सेना
भारत म्यांमार सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद
व्हाइट हाउस में दोबारा पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप
शराब तस्करों को पकड़ने में पुलिस अफसर की मौत
विवाद बढ़ने के बाद मिजोरम के सीएम ने सफाई दी
चुनाव प्रचार के बीच ही मराठा नेता का बड़ा संकेत
आरक्षण को पचास प्रतिशत से अधिक करेंगेः राहुल गांधी