मलेशिया ने सोमवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक पूल-सी मुकाबले में चिली को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले के पहले हाफ में राज़ी रहीम (26वां मिनट) ने मलेशिया के लिए एकलौता गोल किया, जबकि जुआन अमोरोसो (20वां मिनट) और मार्टिन रॉड्रिगेज़ (29वां मिनट) ने गोल जमाकर चिली को 2-1 की बढ़त दिला दी थी। मलेशिया ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए अशरफ हमसानी (41वां) और नूरस्याफिक सुमंत्री (42वां मिनट) के गोलों की बदौलत मुकाबला 3-2 से जीत लिया। मलेशिया दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पूल-सी में तीसरे स्थान पर आ गया है और उसकी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। चिली अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारने के कारण क्वार्टरफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है। टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत तलाश रही दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की, हालांकि चिली ने पहले क्वार्टर में अधिक मौके बनाये। फिरहान अशरी ने मलेशिया के लिये सबसे पहला प्रयास किया जो गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया। कुछ देर बाद मलेशिया के फॉरवर्ड खिलाड़ी ने चिली के गोलकीपर एड्रियान हेनरिकेज़ को छकाया, लेकिन उनके पीछे खड़े विसेंट गोनी ने गेंद को नेट में नहीं पहुंचने दिया। चिली को पहला क्वार्टर समाप्त होने से पूर्व एक पेनल्टी मिली जिसपर फ्रांको बेकेरा मलेशियाई रक्षण को नहीं भेद सके। अगले ही मिनट में रैमुंडो वैलेंज़ुएला के पास गोल जमाने का अवसर था मगर उनका निशाना चूक गया। वैलेंज़ुएला अपनी गलती पर सिर पकड़ बैठे और पहला क्वार्टर गोलरहित समाप्त हुआ।
दूसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में अमोरोसो ने गोल जमाकर चिली को आखिरकार बढ़त दिला दी। चिली को इस क्वार्टर में मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर अमोरोसो ने गेंद को मलेशियाई गोलकीपर की बाईं ओर से निकालकर स्कोर 1-0 कर दिया। राज़ी रहीम ने 26वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर किया, लेकिन रॉड्रिगेज़ ने तीन मिनट बाद फील्ड गोल दागकर चिली को फिर से बढ़त की स्थिति में पहुंचा दिया। मलेशिया 40वें मिनट तक कुल नौ पेनल्टी कॉर्नर बर्बाद कर चुका था। उनके पास चिली के डिफेंस को भेदने का एकमात्र तरीका फील्ड गोल था, जो उन्हें 41वें मिनट में हमसानी ने दिया। मलेशिया के अर्द्ध में खड़े हमसानी ने हवा में आती हुई गेंद को क्रिकेट की तरह ‘स्कूप’ कर दिया जिसे गोलकीपर एड्रियान हेनरिकेज़ नहीं रोक सके। स्कोर 2-2 से बराबर होने के बाद मलेशिया के खेल में आक्रामकता आ गयी और अगले ही मिनट में सुमंत्री ने गोल करके उन्हें बढ़त दिला दी। चिली ने मैच खत्म होने से सात मिनट पहले एक बार फिर गेंद को नेट में पहुंचाया, हालांकि मलेशिया के रेफरल के बाद उस गोल को रद्द कर दिया गया और एशिया देश ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली।