Breaking News in Hindi

साफ पानी का इंतजाम वह भी सस्ते पदार्थों से

  • दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिक दल का कमाल

  • सौर ऊर्जा आधारित तकनीक पर करता है काम

  • जहां बिजली नहीं पहुंची है वहां भी यह काम करेगा

राष्ट्रीय खबर

रांचीः दुनिया में आज भी अनेक ऐसे इलाके हैं, जहां लोगों को पीने का साफ पानी भी नहीं मिलता है। इस जल प्रदूषण की वजह से कई किस्म की बीमारियां फैलती हैं और खास तौर पर कम उम्र के बच्चे इसकी वजह से असमय ही मारे जाते हैं।

इस विषय को ध्यान में रखते हुए अब वैज्ञानिकों ने इस परेशानी को दूर करने का नया उपाय खोजा है। यह कामयाबी दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने हासिल की है। इनलोगों ने एक ऐसा छिद्रदार पॉलिमर तैयार किया है जो पानी के अंदर के वैसे प्रदूषणों को काफी तेज गति से दूर कर सकता है।

अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में सामान्य किस्म के सामानों का इस्तेमाल किया गया है ताकि आम आदमी के लिए साफ पानी उपलब्ध कराने का काम बहुत अधिक पेचिदा भी नहीं हो। परीक्षण में पाया गया है कि यह छिद्रदार पदार्थ अपने अंदर से पानी को गुजारते वक्त अन्य प्रदूषणों के साथ साथ पानी में नजर नहीं आने वाले माइक्रो प्लास्टिक को भी रोक लेता है।

दक्षिण कोरिया के डीजीआईएसटी के ऊर्जा एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफसर पार्क ची यंग की टीम ने इसे विकसित किया है। इस शोध के बारे में अब अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में शोध की तकनीकी जानकारी सार्वजनिक कर दी गयी है। इस विधि की अच्छी बात यह है कि इसमें पानी साफ होने की गति भी बहुत तेज होती है।

इसके अलावा शोध दल का यह भी दावा है कि यह खर्च के लिहाज से भी काफी किफायती है और इसे तैयार करने में वैसे कच्चे माल का उपयोग किया गया है, जो सस्ते हैं। इसके बाद सौर ऊर्जा आधारित तकनीक से इसी विधि से पानी साफ करने का काम पूरी दुनिया में बहुत कम लागत पर किया जा सकेगा।

इससे खास तौर पर जल प्रदूषण से होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा। दरअसल शोध दल का ध्यान इस तरफ गया था कि पूरी दुनिया में औद्योगिक विकास की होड़ में ऐसे औद्योगिक प्रतिष्ठानो का कचड़ा बाहर निकलकर पानी को सबसे अधिक प्रदूषित कर रहा है। कई स्थानों पर इन औद्योगिक कचड़ों की वजह से पानी जहरीला भी हो जाता है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।