झारखंडबयानराजनीति

प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में नियोजन नीति पर बल दिया

धर्मकोड के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

  • मॉब लिंचिंग, वनाधिकार कानून और पेसा कानून पर चर्चा

  • पूर्व विधायक ममता देवी के साथ पूरी प्रदेश कमेटी खड़ी है

  • श्रीमती गांधी और खडगे का भी आभार व्यक्त किया गया

राष्ट्रीय खबर

रांचीः प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में फुल प्रूफ नियोजन नीति बनाकर नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज किया जाये। पंचायत सचिव एवं पंचायत सचिव की नियुक्तियों को पूरा किया जाये।धर्मकोड को लागू करने के लिए झारखंड विधानसभा से एक प्रस्ताव पारित करके केन्द्र को अनुशंसा भेजा गया था। परन्तु अब तक कोई निर्णय नहीं लिए जाने के फलस्वरूप प्रदेश कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलकर इस आशय का ज्ञापन सौंपेगा।

इसके अलावा मॉब लिचिंग के अधिनियम में  राजभवन द्वारा उल्लेखित त्रृटियों को दूर आगामी सत्र में पुनः उपस्थापित कर एवं पारित कराकर राज्यपाल महोदय को अनुमोदन के लिए भेजा जाए। वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के क्रियान्यवन में तेजी लायी जाए और केन्द्र सरकार द्वारा इस अधिनियम में किये गये संशोधन का विरोध करता है। इसके साथ साथ मांग की गयी है कि आदिवासी हितैषी पेसा कानून (पंचायत के प्रावधान का विस्तार अनुसूचित क्षेत्र में ) 1996 को समुचित क्रियान्वयन हेतु पेसा नियमावली बनाने का कार्य शीघ्र से शीघ्र पूरा कराया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस योजना में निबंधित परिवारों के लिए 6,32391 आवासों के भौतिक लक्ष्य उपलब्ध कराने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड के पत्रांक-390016, दिनांक 1.11.2022 के द्वारा भारत सरकार से अनुरोध किया गया था। इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री के स्तर पर पुनः स्मारित कराने का पत्र भारत सरकार को भेजा जाए।

आदिवासियों के धार्मिक स्थल तथा गैरमजरूआ खासमहल जमीन संबंधित विसंगतियों का अध्ययन विशेष कमिटी द्वारा कराकर रैयतों को समाधान देने का आग्रह माननीय मुख्यमंत्री से किया जाए।  जनहित के मुद्दों पर संघर्षपूर्ण आंदोलन के कारण श्रीमती ममता देवी जी आज जेल में हैं और उन्हें विधानसभा की सदस्यता तक गंवानी पड़ी। कमेटी उनके जुझारू नेतृत्व और संघर्ष की प्रशंसा का प्रस्ताव पारित करती है और प्रदेश कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।

इसके अलावा कमेटी की बैठक में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के शानदार नेतृत्व की प्रशंसा करते हैं एवं वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए  पूरी ताकत से उनके कामों को पूरा करने का संकल्प लिया गया है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महासचिव को जिलावार प्रभारी एवं  सचिव को विधानसभावार प्रभारी के रूप में कार्य विभाजन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button